एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer – Xxx: Return of Xander Cage लेटेस्ट जानकारी
आज के लेख में आपको अमेरिकन फिल्म एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है. जिसमे एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ट्रेलर, Xxx: Return of Xander Cage Cast और Xxx: Return of Xander Cage Review की सम्पूर्ण जानकारी आपके समक्ष रखेंगे.
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज की संक्षिप्त प्रस्तावना
वैसे आपको बता दे की, (एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज) Xxx: Return of Xander Cage यह अमेरिकन फिल्म भारत में दिनांक 13 January 2017 को Release हुई थी और इसके रेलिजिंग की पहले ही एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer YouTube और अन्य प्लेटफार्म पर धूम मचा चूका था. वैसे ही आज कुल सात वर्षो के बाद भी ट्रिपल एक्स फ्रैचाइंजी की तीसरी फिल्म “एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज” लोगो के जहन में अपना खास स्थान रखती है.

इसकी लोकप्रियता का सबुत हमें गूगल पर इसके सर्च वोलुम को चेक करने के बात मिला जिस पर हम खुद विश्वास नहीं कर पाए. जिसमे केवल “एक्सएक्सएक्स रिटर्न” इस एक ही Keyword का Search Volume लगभग मिलियन में दिखा रहा था.
तो आइये निचे विषय तालिका के आधार पर हम निचे जानकारी को हासिल करेंगे.
विषय तालिका
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज इस फिल्म का संक्षिप्त ओवरव्यू
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज की संक्षिप्त कहानी – Short Story of Xxx: Return of Xander Cage
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Cast
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज का विकास – Development of Xxx: Return of Xander Cage
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज को मिलने वाले पुरस्कार – Awards to Xxx: Return of Xander Cage
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ट्रेलर – एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer देखिये
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Movie
- एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Review In Hindi
तो चलिए शुरू करते है……..!
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज इस फिल्म का संक्षिप्त ओवरव्यू
Xxx: Return of Xander Cage अर्थात “एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज” अमेरिकी निर्देशक मि. डी. जे. करुसो निर्देशित एक एक्शन फ़िल्म है जिसका लेखन कार्य एफ. स्कॉट फ्रैज़ियर के द्वारा किया गया. इसमें मुख्य कलाकार के रूप में विन डीज़ल, दीपिका पादुकोन, डोनी येन, रुबी रोज, क्रिस वु, नीना डोबरेव, टोनी जा, एरिडाना गुतिरेज़, टोनी कोलेट, सैमुअल एल जैक्सन और हर्मियॉन कॉर्फील्ड के द्वारा अभिनय किया. ट्रिपल एक्स फ्रैचाइंजी की अब तक की तीसरी मूवी है. ट्रिपल एक्स फ्रैचाइंजी की पहली फिल्म वर्ष 2002 और 2005 में बनी थी.
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज की संक्षिप्त कहानी – Short Story of Xxx: Return of Xander Cage
इस लेख में आगे हम एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज इस फिल्म की कहानी संक्षिप्त रूप में जानेंगे. हम आपको वही कहानी बताएँगे जो हमारे द्वारा टॉकीज में देखि गयी है. आपको कुछ अलग लगे तो माफ़ कीजियेगा क्योकि सभी का कहानी बताने का लहजा भिन्न होता है.
1. फूटबाल खिलाड़ी नेमार, अमेरिका के एजेंट, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, को ट्रिपल एक्स (XXX) कार्यक्रम के लिए साथ कार्य करने के लिए जोड़ने की कोशिश करते हैं.
2. किन्तु ब्राजील में सैटेलाइट गिरने के कारण उन दोनों की मृत्यु हो जाती है. इसके कुछ ही समय पश्चात जियांग के नेतृत्व में काम करने वाली चार अलग अलग लोगों की टीम निर्माण की जाती है.
3. उन चारो लोगो को टास्क न्यूयॉर्क शहर में C.I.A. के बहुत ही सुरक्षित दफ्तर में घुसपैठ कर “पैंडोरा बॉक्स” नाम के एक उपकरण को हासिल करना होता है, ऐसा करने से कोई भी किसी भी सेटेलाइट को अपने मुताबिक किसी भी जगह पर गिरा सकता है.

4. इसी दौरान C.I.A. Agent जेन मार्क को “जेंडर केज” का पता चलता है, जो अपनी मौत का झूठा नाटक रच कर कहीं और अपनी जिंदगी बिता रहा है और जेन मार्क उसके पास जा कर उसे उस उपकरण को लाने के लिए मनाही कर देता है.
5. जेंडर की मदद करने के लिए एक खास दल को चुना जाता है. लेकिन जेंडर अपना खुद का ही एक दल निर्माण करने के बारे में सोचता है.
6. वो अपने दल को चुन लेता है, जिसमें हॉक, टेलन और सेरेना ये तिन लोग होते हैं. उनकी मुलाखत जियांग से अज्ञात द्वीप के नाइट क्लब में होती हैं, और जियांग उन्हें बताता है कि वो भी एक्स.एक्स.एक्स. एजेंट है.
7. वो बोलता है कि पैंडोरा बॉक्स को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए उन्हें उस बॉक्स को पड़ा था, लेकिन सेरेना कहती है कि इसे तोड़ देना ही बेहतर होगा.
8. कुछ ही समय बाद रूसी सेना अज्ञात द्वीप में आ जाती है और इसीलिए सभी लोग रुसी सेना से बचने के लिए भागने लगते हैं. किन्तु जियांग उस उपकरण को लेकर भागने पर जेंडर उसका पीछा करने गलत है और करते ही रहता है.
9. उस उपकरण को काफी सेरेना दूर जाने के बाद किसी तरह लेकर तोड़ देती है और वह जेंडर के साथ मिल जाती है. वहाँ से जियांग भाग कर हॉक और टेलन के साथ अपना अलग ग्रुप बना लेता है. तब उन्हें ज्ञात होता है की, मॉस्को के एक मैदान में और एक सैटेलाइट गिरा है.
10. सेरेना ने उस उपकरण का प्रोटोटाइप ही तोड़ा था ये बात उसके बात उन्हें पता चलती है. उसके बात उन्हें लगता है की, दोनों टीमों ने अपना पूरा समय इसमें ही बर्बाद किया है. लेकिन जेंडर को ऐसा लगता है की, इन सब के पीछे CIA के निर्देशक एंडरसन ही है और वो बॉक्स असल में उसके ही पास है.
11. जेंडर और जियांग की टीम जल्द से जल्द एंडरसन के पास आना चाहते रहती है और उस बॉक्स के सिग्नल का पीछा करते हुए वे दोनों आपस में ही झगड़ा करके लड़ाई लगते हैं किन्तु बाद में एंडरसन के आदमियों से एक दूसरे को बचाते हैं. अंत में एंडरसन मान लेता है कि उसी ने सैटेलाइट को गिराया था. एंडरसन को वुल्फ़ गोली मार देता है.
12. जेंडर अपने इच्छा के विरुद्ध सीआईए को जियांग को गिरफ्तार करने देता है, क्योंकि जियांग ने उसे मॉस्को में हुए हमले में आरोपी बनाने की कोशिश की थी. उसके बाद मार्क की घोषणा कुछ ऐसे रहती है की, अब ये (एक्सएक्सएक्स) ट्रिपल एक्स प्रोग्राम बंद कर दिया गया है और वो जेंडर को गोली मार देती है और बाकी सब को मारने के लिए हत्यारों को भेज देती है.

13. जेंडर किसी तरह बुलेटप्रूफ कपड़े के कारण बच जाता है और जियांग के साथ मिलकर डोनोवन और उसके आदमियों से लड़ाई करता है.
14. मार्क उस बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए एक और सैटेलाइट को एक वेयरहाउस में गिराता है, जिस जगह पर उसका सारा दल लड़ाई कर रहा होता है. जेंडर किसी तरह डोनोवन को प्लेन से बाहर करता है और वहीं मार्क को जियांग मरने के लिए ऊपर से छोड़ देता है.
15. वे लोग गिरते सैटेलाइट को किसी भी तरह से रोक नहीं पाते और जेंडर उस सैटेलाइट को रोकने के लिए प्लेन को उस सैटेलाइट की ओर ले जाता है और कूद जाता है, जिससे सैटेलाइट ऊपर में ही तबाह हो जाता है.
16. जियांग उस उपकरण को जेंडर को दे देता है. गिबंस के शोक सभा में वे लोग जाते हैं, किन्तु वहाँ उन्हें गिबंस जीवित ही दिखाई देता है, गिबंस बोलता है उसने मौत का झूठा नाटक रचा था. वो बताता है कि अब वो अपना ट्रिपल एक्स प्रोग्राम बनाना चाहता है और ये भी बताता है कि उसमें नया सदस्य नेमार है.
17. वो जेंडर को अपना कार्य अच्छी तरह से करने के लिए उसकी सराहना भी करता है और आगे भी उसके काम को जारी रखते हुए आने वाले मिशन के लिए तैयार रहने बोलता है.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇-यह भी पढ़ें-👇👇👇
मासिक पाळी येण्याची लक्षणे [Symptoms Of Period Coming] Masik Pali Yenyachi Lakshane
लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय – Home Remedies for Urine Infection in Ayurveda – जानिए सटीक जानकारी
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Cast
हमारे आज के लेख में हम एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज इस अमेरिकी फिल्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है. जिसमे आगे हम Xxx: Return of Xander Cage Cast की जानकारी देखने वाले है. जिसमे हम Xxx: Return of Xander Cage के निर्देशक, निर्माता, लेखक, आधारित, अभिनेता, संगीतकार, छायाकार, संपादक, स्टूडियो, वितरक, पैरामाउंट पिक्चर्स, प्रदर्शन तिथि(याँ), समय सीमा, देश, भाषा, लागत, कुल कारोबार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे टेबल के आधार पर बताने वाले है. निचे आप इमेज देख सकते है. 👇👀👇

एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज का विकास – Development of Xxx: Return of Xander Cage
इस लेख में आगे हम एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज के फिल्म का विकास किस प्रकार हुआ है उसकी जानकारी आपको बताने वाले है. वैसे ही Xxx: Return of Xander Cage के devlopment के बारे में विभिन्न स्तरों के आधार पर बताने वाले है.
1. जेंडर केज के किरदार की अनुपस्थिति को समझाने के लिए उसके किरदार को अगले भाग में मरा हुआ साबित कर दिया था.
2. विन डीजल ने 2006 में बताया कि वे ट्रिपल एक्स के आने वाले भाग में वापसी करेंगे. जिसका नाम XXX: The Return of the Xander Cage रखा गया था.
3. इसमें केवल केज ही नहीं, बल्कि ट्रिपल एक्स के निर्देशक रोब कोहेन ने भी वापसी किया. डीजल ने कहा कि इसका स्टाइल और संगीत शुरू के फिल्म जैसा ही रहेगा और बहुत सारा स्टंट होगा.
4. कोहेन के अनुसार, वे लोग सोनी से बात कर रहे हैं और उसके बाद उन्होंने कहा कि “अब हम उनके साथ इसकी कहानी लिख रहे हैं, जो Terminator 3 : Rise of the Machines or Terminator Salvation बनाया है. तो हम थोड़ा और तेज काम कर रहे हैं और उसे वापस ला रहे हैं, जो बहुत ही खतरनाक खेलों को खेलना पसंद करता है, जिसे जासूस बनाया जाता है.”
5. दिनांक 10 जून 2009 को कोहेन फिल्म के निर्माण कार्य से बाहर आ गए और किसी दूसरे फिल्म का निर्देशन करने लगे. स्लैसफिल्म ने 26 अगस्त 2009 को घोषणा किया कि, इसका निर्माण 2010 के शुरुआत से शुरू हो जाएगा और एरिक्सन कोर अब इसका निर्देशन करेंगे.
6. अप्रैल 2010 में ये बात सामने आई कि तीसरे फिल्म का निर्माण सोनी के जगह पैरामाउंट पिक्चर्स करेगा. इसे 3डी में भी बनाया जाएगा. उसी दौरान रोब कोहेन निर्देशक के रूप में वापस आ गए.
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज को मिलने वाले पुरस्कार – Awards to Xxx: Return of Xander Cage
उसमे बात आगे इस लेख में एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज को मिलने वाले पुरस्कारों के बारे में सम्पूर्ण जानकरी आपको बताई जा रही है. यह जानकारी आपको काफी काम आयेगी यदि आप कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायक होगी. 👇👀👇

एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ट्रेलर – एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer देखिये
इस लेख में आगे एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज के Trailer को आपके सामने रखने वाले है. जिसमे YouTube Channel जिसका नाम Movieclips Trailers इसी नाम से दिखाई देता है. उसके द्वारा प्रदर्शित विडियो को आपके लिए लेकर आये है. जिसके लिए आप उस YouTube Channel को धन्यवाद स्वरुप Subscription देना ना भूले. निचे आप एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ट्रेलर की विडियो देख सकते है. 👇👀👇
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Movie
आपको बहुतो बार इस परेशानी का सामना करना पड़ा होगा की, जो आपकी पसंदीदा फिल्म होती है उसको डाउनलोड करने का कोई भी प्लेटफार्म आपको नहीं मिलता है. जिसके कारण आपको वही फिल्म देखने को नहीं मिलती है और आपकी इच्छा अधूरी रह जाती है. किन्तु आपको बता दे की, एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज इस फिल्म के बारे में आपको इस समस्या से रूबरू नहीं होना होगा. निचे आप इसका trailer देख सकते है.
आपको बता दे की, यह एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer आपके लिए CREATIVE FOX इस YouTube Channel से लायी गयी है. जिसका आप आनंद लीजिये. 👇👀👇
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – Xxx: Return of Xander Cage Review In Hindi
अब हम और आप इस लेख के अंतिम पड़ाव पर आ पहुचे है जिसमे Xxx: Return of Xander Cage Review In Hindi के बारे में जानेंगे. इसके लिए आपको तिन स्तरों में जानकारी बताई जाएगी. जिसमे इस फिल्म को क्यों देखे, इसकी कमजोर कड़ियां और इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कितना हुआ है इस प्रकार है.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇-यह भी पढ़ें-👇👇👇
लो ब्लड प्रेशर कितना होता है [Low Blood Pressure Range] Low Bp Normal Range सटीक जानकारी
हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए – Foods to Avoid With High Blood Pressure सटीक जानकारी
यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए – Urine Infection Symptoms in Hindi – सटीक जानकारी
तो आइये निचे एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज Review देख लेते है. 👇👀👇
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज को आखिर क्यों देखें
भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस फिल्म में काफी अच्छे रोल में नजर आयी है. उनका ग्लैमर और एक्शन दोनों की तारीफ जितनी करो उतनी कम है. दीपिका पादुकोण का कांफिडेंस इस हॉलीवुड फिल्म की हर फ्रेम में जबरदस्त था.
यदि आप “विन डीजल” के फेन है तो आपको फिल्म बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए. वैसे ही फिल्म में अन्य किरदार निभाने वाले कलाकार जिनमे जॉनी येन, नीना डोबेरेव, रूबी रोज, टोनी सभी ने कुशल अभिनय का परिचय दिया है.
उसी प्रकार होलीवूड की इस फिल्म में सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर काफी जबरदस्त है. इस फिल्म के कैमरा वर्क और बेहतरीन डायरेक्शन के बारे में तो सम्पूर्ण फिल्म जगत में चर्चा हो ही रही है.
एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज की कमजोर कड़ियां
1. इसकी कहानी ने कुछ हद तक निराश किया.
2. विजुअल ट्रीट की अतिरिक्त इसकी कहानी में थोड़े रोमांचक ट्विस्ट होने चाहिए थे.
3. इसकी कहानी सरप्राइज एलिमेंट नहीं दिखाई दिया.
4. इस फिल्म का इंटिग्रेशन इसके कांसेप्ट के हिसाब से और बेहतर किया जा सकता था.
Xxx: Return of Xander Cage का बॉक्स ऑफिस में प्रदर्शन
जिस प्रकार से सोचा गया था उसी प्रकार से एक्सएक्सएक्स रिटर्न इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. महत्वपूर्ण ये की, दीपिका पादुकोण के होने से हिंदी फिल्मों के दर्शकों को खीचने में यह फिल्म कामयाब रही और इसका कुल कारोबार $346.1 मिलियन इतना हुआ था.
——Conclusion:-
आज आपको एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज जो की एक अमेरिकन फिल्म है उसके ट्रेलर को एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ट्रेलर और एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer इस शीर्षक के साथ बताया गया है. उसी प्रकार से आपको Xxx: Return of Xander Cage के कास्ट और रिव्यु को Xxx: Return of Xander Cage Cast और Xxx: Return of Xander Cage Movie इन शीर्षकों के अलावा Xxx: Return of Xander Cage Review के माध्यम से आपके सामने रखा गया है. आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा….इसके बारे में कमेंट जरुरु करे…..धन्यवाद….!