यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी [एलोपैथिक – होम्योपैथिक – आयुर्वेदिक] पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन – उपयोगी जानकारी

यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि – यूरिन इन्फेक्शन में कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए? – Urine Infection Medicine in Hindi सटीक जानकारी

 

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी (Urine Infection Medicine in Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करने वाले हैं जहां पर यह भी बात करेंगे कि यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि के ऊपर भी पूरी जानकारी देने की कोशिश करने वाले हैं | 

 

यूरिन इन्फेक्शन काफी गंभीर बीमारी होती है और इसका का सही तरीके से इलाज न किया जाए तो यह काफी ज्यादा बढ़ भी सकती है ऐसे में अगर आपको भी यह समस्या हो गई है तब बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ने जा रहे हैं | 

 

यूरिन-इन्फेक्शन-मेडिसिन-इन-हिंदी
यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी

 

हम बताना चाहेंगे कि सफेद इलायची का सेवन काफी ज्यादा लाभदायक माना जाता है खास करके अगर आपको काफी ज्यादा यूरिन इन्फेक्शन हो रहा है और अगर तेजी से फैल रहा है उसे फैलने से रोकता है और एक आयुर्वेदिक मेडिसिन की तरह कार्य करता है | 

 

यहां पर पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन (Patanjali Medicine for Urine Infection) के बारे में नीचे एक एक करके जानकारी देंगे वहीं पर Urine Infection Allopathic Medicine की जानकारी भी देंगे | 

 

Urine Infection Medicine in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि -प्रस्तावना

 

अगर हम यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन के बारे में बात करें ऐसे में आज मेडिकल जगत में काफी ज्यादा विकास हुआ है और इसकी वजह से यूरिन इन्फेक्शन की दवाइयां भी उपलब्ध है अगर आप सही डॉक्टर के पास में जाते हैं ऐसे में आप इस इंफेक्शन से पूरी तरीके से निजात प्राप्त कर सकते हैं | 

 

इसके अलावा प्राचीन समय में कोई भी दबाया नहीं होती थी सिर्फ आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से ही इसका इलाज किया जाता था आज भी कहीं गांव और कस्बों के अंदर मेडिकल की सुविधा नहीं पहुंच पाई है इसलिए वहां के लोग  प्राचीन एवं आयुर्वेदिक इलाज पर ही निर्भर है | 

 

जहां पर इस पोस्ट में हम यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज की संपूर्ण जानकारी देंगे इसके अलावा Urine Infection Medicine in Hindi में जितना हो सकेगा उतना विस्तार से और सरल भाषा में जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिससे कि हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी मिल सके | 

 

कई बार ऐसा होता है कि सही यूरिन इन्फेक्शन इलाज नहीं मिलने के कारण नहीं हो संक्रमण और कहीं ज्यादा फैल जाता है और जिसकी वजह से काफी ज्यादा समस्याएं होती है इसीलिए ऐसा आपके साथ में ना हो इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही हम यह पोस्ट लिख रहे हैं जिससे कि आपको सही जानकारी मिल सके | 

 

विषय तालिका –  Table of Content

 

  • Urine Infection Medicine in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी – सभी पहलुओ पर चर्चा
  • यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन – Urine Infection Allopathic Medicine
  • यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी – यूरिन इन्फेक्शन की होम्योपैथिक दवा
  • यूरिन इन्फेक्शन आयुर्वेदिक मेडिसिन – पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन
  • Urine Infection Medicine in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी – YouTube की सलाह

आइये शुरू करते है

 

Urine Infection Medicine in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी – सभी पहलुओ पर चर्चा 

 

यहां पर हम Urine Infection Medicine को ध्यान में रखते हुए, एलोपैथिक मेडिसिन, होम्योपैथिक मेडिसिन और आयुर्वेदिक मेडिसिन इन तीनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर जवाब देंगे जिससे कि आपको बिल्कुल सही जानकारी मिल सके | 

 

यूरिन-इन्फेक्शन-मेडिसिन-इन-हिंदी
यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी

 

एलोपैथिक मेडिसिन का उपयोग के यूरिन इन्फेक्शन को रोकने के तौर पर किया जाता है इसके साथ ही इसका इस्तेमाल शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोकने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका यही दवा होती है | 

 

होम्योपैथिक मेडिसिन  हमारे शरीर में पांच से 10 दिनों में असर दिखाना शुरु करती है यह काफी अलग-अलग लोगों पर निर्भर करता है कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसी है उन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही यह दवा असर करती है | 

 

आयुर्वेदिक मेडिसिन के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह एक प्राचीन दवा है जिसका इस्तेमाल काफी प्राचीन समय से किया जा रहा है ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए भी आयुर्वेदिक मेडिसिन काफी ज्यादा उपयोगी है | 

 

यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन – Urine Infection Allopathic Medicine – सटीक जानकारी

 

यहां पर हम यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन के ऊपर बताने वाले हैं जहां पर यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन  के बारे में पूरी जानकारी देंगे | 

 

एलोपैथिक मेडिसिन का उपयोग यूरिन इन्फेक्शन को रोकने के लिए किया जाता है और इसके माध्यम से कुछ दिनों के अंदर संक्रमण को पूरी तरीके से ठीक किया जा सकता है और डॉक्टर भी इसे लेने की सलाह देते हैं | 

 

यूरिन-इन्फेक्शन-एलोपैथिक-मेडिसिन
यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन

 

अगर आप डॉक्टर के पास में जाते हैं इस समस्या को लेकर ऐसे में वह यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन ही लिख कर आपको देगा क्योंकि यही सबसे ज्यादा कारगर तरीका होता यूरिन इन्फेक्शन पूरी तरीके से ठीक करने का क्योंकि यह एक बार ठीक होने के बाद में दोबारा हो सकता है इसलिए इन सब बातों का ध्यान में रखा जाता है | 

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? – Liver Infection in Hindi में जानिए

मासिक पाळी येण्याची लक्षणे [Symptoms Of Period Coming] Masik Pali Yenyachi Lakshane

मासिक पाळी नंतर किती दिवसांनी संबंध ठेवावे [Sex After Period] महत्वपूर्ण प्रश्न

हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए – Foods to Avoid With High Blood Pressure सटीक जानकारी

यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए – Urine Infection Symptoms in Hindi – सटीक जानकारी

 

Urine Infection Tablets – Tablet for Urine Infection – यूरिन इन्फेक्शन टेबलेट 

 

अभी हम यहां पर यूरिन इन्फेक्शन टेबलेट (Urine Infection Tablets) की पूरी जानकारी देने वाले हैं जहां पर अगर Urine Infection आपको हो गया है और ऐसे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए क्योंकि बिल्कुल सही टैबलेट को लेना काफी ज्यादा जरूरी होता है | 

 

हमने अक्सर देखा है कि गलत टेबलेट लेने से उसका उल्टा असर होता है और इससे और भी ज्यादा इंफेक्शन फैल सकता है इसलिए सही जानकारी को ध्यान में रखकर ही आपको बिल्कुल सही टेबलेट लेने की जरूरत होती है और यहां पर हम आपको उन्हें Urine Infection Tablets के बारे में बता रहे है | ध्यान रहे की, डॉक्टर की पर्ची ज़रूरी है

 

  • ट्राइमेथोप्रिम / सल्फामेथोक्साज़ोल (बैक्ट्रीम, सेप्ट्रा, अन्य)
  • फॉस्फोमाइसिन (मोन्यूरोल)
  • नाइट्रोफ्यूरेंटोइन (मैक्रोडेंटिन, मैक्रोबिड)
  • सेफैलेक्सिन (केफ्लेक्स)
  • सेफ्ट्रिएक्सोन।
  • एज़ोफ़्लॉक्स यूटीआई टैबलेट

 

यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन Syrup – यूरिन इन्फेक्शन Syrup में तिन है

 

यहां पर हम बताना चाहेंगे कि यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन Syrup के ऊपर हम बताना चाहते हैं कि यह तीन प्रकार के होते हैं जहां पर पहला Alkasol Syrup Uses for Urine Infection है वहीं पर दूसरा Citralka Syrup Uses for Urine Infection और अंतिम Disodium Hydrogen Citrate Syrup for Urine Infection है |

 

Alkasol Syrup Uses for Urine Infection – उपयुक्त यूरिन इन्फेक्शन Syrup

 

Alkasol मेडिसिन के अंदर Disodium hydrogen citrate होता है जिससे कि यूरिन इंफेक्शन का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं इसके साइड इफेक्ट भी काफी ज्यादा है अगर इस मेडिसिन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो काफी अलग-अलग प्रकार के आपको साइड इफेक्ट भी देखने को मिलेंगे |

 

जहां पर बता दें कि इसका साइड इफेक्ट दस्त, मतली, पेट दर्द, उल्टी, पेशाब में वृद्धि और थकान। इन जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं लेकिन इससे आपकी यूनिन डिफेक्शन का इलाज भी हो जाएगा |

 

Citralka Syrup Uses for Urine Infection – उपयुक्त यूरिन इन्फेक्शन Syrup

 

Citralka एक मेडिसिन है जिसका उपयोग यूनियन इन्फेक्शन को रोकने में उपयोग किया जाता है यह एक प्रकार से तरल दवा है जिसका उपयोग गठिया और गुर्दे की पथरी के उपचार में किया जाता है यह शरीर में यूरिक एसिड के उत्पादन को रोकता है और गठिया के हमले के एपिसोड को कम करता है और गुर्दे की पथरी को रोकता है।

 

वही हम बताना चाहेंगे कि इस दवा का एक साधारण सा साइड इफेक्ट भी होता है जहां पर अगर इसका सेवन करना शुरू करते हैं तब आपके पेट में थोड़ा सा दर्द हो सकता है क्योंकि हर एक मरीज के साथ में इस प्रकार का साइड इफेक्ट जरूर होता है |

 

Disodium Hydrogen Citrate Syrup for Urine Infection – उपयुक्त यूरिन इन्फेक्शन Syrup

 

डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट एक मूत्र क्षारीय है यह मूत्र के PM को बढ़ाकर काम करता है जो इसे कम अम्लीय बनाता है यह गुर्दे को अतिरिक्त यूरिक एसिड से छुटकारा पाने में मदद करता है जिससे गाउट और कुछ प्रकार के गुर्दे की पथरी को रोका जा सकता है।

 

इसके अलावा इस मेडिसिन के साइड इफेक्ट की बात करे तब दस्त,उबकाई ,पेट दर्द,उल्टी, थकान इस प्रकार के मामूली साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं लेकिन अगर आपकी सेहत काफी अच्छी है ऐसे में शायद ही आपको इस प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिलेंगे |

 

Antibiotic for Urine Infection – एंटीबायोटिक for Urine Infection in Hindi

 

Antibiotic for Urine Infection की जानकारी यहां पर देने वाले हैं यहां पर उन सभी एंटीबायोटिक दवाइयों के बारे में बात करेंगे, जिनका इस्तेमाल यूरिन इंफेक्शन होने पर किया जाता है नीचे हम उन सभी दवाइयों के ऊपर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं |

 

एंटीबायोटिक के माध्यम से ही यूरिन इंफेक्शन को पूरी तरीके से जड़ से समाप्त किया जा सकता है क्योंकि अगर एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न किया जाए तब यह ठीक तो हो जाएगा लेकिन कुछ समय के बाद में फिर से इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है |

 

  • Trimethoprim
  • sulfamethoxazole
  • nitrofurantoin
  • fosfomycin 

 

यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी – यूरिन इन्फेक्शन की होम्योपैथिक दवा

 

यहां पर यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी के विषय के ऊपर बात करने वाले हैं यूनिन इन्फेक्शन को पूरी तरीके से रोकने के लिए आंवला और धनिया काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |

 

एक प्रकार से प्राकृतिक और आयुर्वेदिक इलाज है जिसके माध्यम से काफी आसानी से आप इस यूरिन इंफेक्शन को बढ़ने से रोक सकते हैं जहां पर आंवला और धनिया काफी लंबे समय से इस प्रकार के इन्फेक्शन को रोकने के लिए इस्तेमाल में लिए जाते हैं |

 

यूरिन-इन्फेक्शन-होम्योपैथिक-मेडिसिन-इन-हिंदी
यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी

 

जहां पर सोने से पहले तरह धनिया लेकर अगर उन्हें पी लेते हैं उससे काफी ज्यादा राहत मिलती है और पेशाब भी बिल्कुल सही तरीके से आता है वहीं पर आंवला भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जहां पर आप पर आंवला और शहद को मिलाकर अगर सेवन करते से भी काफी ज्यादा राहत मिलती है |

 

Cantharis Vesicatoria यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जिनको UTI   और किडनी में समस्या है Cantharis Vesicatoria दवाई से आप काफी जल्द ही ठीक हो सकते हैं और फिर से संक्रमण होने की कोई भी आशंका नहीं रहती |

 

Lycopodium Clavatum यह जगह उन लोगों के लिए है जो कि शारीरिक तौर पर काफी ज्यादा कमजोर है जिन्हें हल्का खाने के बावजूद भी कह सो जाती है उन को ध्यान में रखकर ही Lycopodium Clavatum इसे दिया जाता है | 

 

Thuja Occidentalis इसका दूसरे नाम northern white cedar भी जाना जाता है इन लोगों को दी जाती है जिन्हें लिम्फ नोड्स में सूजन व ग्रंथियों की सूजन होने की संभावना होती है इससे काफी ज्यादा फायदा मिलता है |

 

यूरिन इन्फेक्शन आयुर्वेदिक मेडिसिन – पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन

 

चलिए अभी हम यहां पर यूरिन इन्फेक्शन आयुर्वेदिक मेडिसिन को बताने वाले हैं हमने अभी तक काफी जानकारी यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी के ऊपर प्रदान कर दी है | 

 

आयुर्वेदिक मेडिसिन के तौर पर लेप का उपयोग किया जा सकता है प्राचीन समय से ही इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है और यूरिन इन्फेक्शन को रोकने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है औषधीय जड़ी-बूटियों उन से बने गाड़े पेस्ट का उपयोग लेप की तरह किया जा सकता है इससे सूजन को कम करने में काफी मदद मिलती है | 

 

यूरिन-इन्फेक्शन-का-आयुर्वेदिक-इलाज-पतंजलि
यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि

 

बस्‍ती कभी उपयोग आयुर्वैदिक मेडिसिन के तौर पर किया जाता है बस्‍ती कर्म में हर्बल काढ़े और तेल से बना आयुर्वे‍दिक एनिमा दिया जाता है मलाशय की सफाई करने के लिए यह काफी ज्यादा उपयोगी है | 

 

कंटकारी का स्वाद काफी टीका और कड़वा होता है यह शरीर में भूख को बढ़ाने का कार्य करता है जो कि काफी ज्यादा जरूरी है और इससे इन्फेक्शन को रोकने में भी काफी मदद मिलती है | 

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है – यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय – जानिए सटीक जवाब

हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे – How to Control High Blood Pressure Immediately – सटीक जानकारी

यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय – Home Remedies for Urine Infection in Ayurveda – जानिए सटीक जानकारी

 

FAQ : यूरिन इन्फेक्शन में कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?

 

Ans : अभी हम यहां पर यूरिन इन्फेक्शन टेबलेट (Urine Infection Tablets) की पूरी जानकारी देने वाले हैं जहां पर अगर Urine Infection आपको हो गया है और ऐसे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए क्योंकि बिल्कुल सही टैबलेट को लेना काफी ज्यादा जरूरी होता है |

हमने अक्सर देखा है कि गलत टेबलेट लेने से उसका उल्टा असर होता है और इससे और भी ज्यादा इंफेक्शन फैल सकता है इसलिए सही जानकारी को ध्यान में रखकर ही आपको बिल्कुल सही टेबलेट लेने की जरूरत होती है और यहां पर हम आपको उन्हें Urine Infection Tablets के बारे में बता रहे है | ध्यान रहे की, डॉक्टर की पर्ची ज़रूरी है

• ट्राइमेथोप्रिम / सल्फामेथोक्साज़ोल (बैक्ट्रीम, सेप्ट्रा, अन्य)
• फॉस्फोमाइसिन (मोन्यूरोल)
• नाइट्रोफ्यूरेंटोइन (मैक्रोडेंटिन, मैक्रोबिड)
• सेफैलेक्सिन (केफ्लेक्स)
• सेफ्ट्रिएक्सोन।
• एज़ोफ़्लॉक्स यूटीआई टैबलेट

 

Urine Infection Medicine in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी – YouTube की सलाह 

 

यूट्यूब की सलाह भी आपके साथ में जरूर साझा करना चाहेंगे जहां पर हैं यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी (Urine Infection Medicine in Hindi) के बारे में आपके साथ में एक यूट्यूब के वीडियो को भी साझा करेंगे जिससे कि आप और भी अच्छी तरीके से इसके बारे में जान पाएंगे | 👇👀👇 

 

 

यहां पर हमने Biology with Aagam singh इस यूट्यूब चैनल के वीडियो के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप और भी ज्यादा आसान तरीके से वीडियो के माध्यम से Urine Infection Medicine in Hindi के ऊपर और जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |

 

Conclusion :- 

 

हमने यहां पर Urine Infection Medicine in Hindi (यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी) और काफी जानकारी विस्तार से दी है और उम्मीद है कि हमें जो जानकारी आप के साथ में इस पोस्ट के माध्यम से चर्चा की है वह काफी उपयोगी होगी, इस पोस्ट में यूरिन इन्फेक्शन आयुर्वेदिक मेडिसिन के बारे में भी बताया है 

Leave a Comment