सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022-2023 – सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – सटीक जानकारी
आज की लेख में हम आपको बताएंगे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्युचुअल फंड (Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund) के बारे में बताएँगे. दोस्तों अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं. क्योंकि हम आपको इस लेख में सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है बताने वाले हैं.
वैसे ही सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021 कौन सा है. इन सब की जानकारी आज हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.

दोस्तों हम आपको यह भी बता दें कि, हमारे इस वेबसाइट में जितने भी लेख आते हैं उसे हम खुद अच्छी तरह से रिसर्च और खोजबीन करके लिखते हैं, ताकि आपको कोई गलत ज्ञान ना मिले. दोस्तों आज के लेख में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 के बारे में है. यहां पर हम लोग सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है इसके बारे में भी जानेंगे.
वैसे ही इसी लेख में आपको म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी सभी जानकारी जिसमे म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और What Is Mutual Fund in Hindi उसी प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है, म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे और म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है इस बारे भी बिलकुल सटीक जानकारी मिलेगी.
सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – प्रस्तावना
आज के लेख सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है इसके बारे में बात करेंगे. दोस्तों म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हम लोग पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले हमें जानना है कि, सबसे बेस्ट म्युचुअल फंड के बारे में साथ ही साथ सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है बताने वाले है.
आपको बता दे की, जब तक हमें सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021 के बारे में पता नहीं चल जाता तब तक हमें कैसे पता चलेगा कि, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 कौनसा है.

इसीलिए म्यूच्यूअल फण्ड क्या है इस बारे में जानने के लिए हम आपके लिए इस लेख को लाए हैं. ताकि आप अच्छे से जान सके कि, सबसे बेस्ट म्युचुअल फंड कौन सा है साथ-साथ आप यह भी जानेंगे कि, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है.
दोस्तों आपको पता होगा कि हमारे इस ब्लॉग में जितने भी लेख आते हैं सारे रिसर्च किए हुए होते हैं. आपको जितनी भी जानकारी यहां पर दी जाती है वह बिल्कुल सटीक होती है. इसीलिए आप बेझिझक हमारे इस लेख के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हैं.
तो दोस्तों आइये सबसे पहले म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (What Is Mutual Fund in Hindi) इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है उसके बाद सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
Table of Content – विषय तालिका
- What Is Mutual Fund in Hindi – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और क्या होता है?
- म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे – म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट कैसे करें?
- म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है – विशेष जानकारी
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – विस्तृत जानकारी
- सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – विस्तृत जानकारी
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021 – संक्षिप्त जानकारी
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 – संक्षिप्त जानकारी
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – YouTube की जानकारी
- सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – YouTube की जानकारी
तो चलिए शुरू करते है……..!
What Is Mutual Fund in Hindi – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और क्या होता है?
म्यूच्यूअल फंड क्या है या म्यूचुअल फंड क्या होता है यह जानना बहुत जरूरी है म्यूच्यूअल फंड को हिंदी में “पारस्परिक निधि” कहते हैं. लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं अंग्रेजी नाम इसका ज्यादा प्रसिद्ध है. जिसे हम लोग “म्युचुअल फंड” (Mutual Fund) कहते हैं.
Mutual Fund यह एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है. म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह पहले जमा किया जाता है और उसके बाद इस फंड में से शेयर बाजार में निवेश किया जाता है.

म्यूच्यूअल फंड को ए.एम.सी. AMC के द्वारा मैनेज किया जाता है. AMC का मतलब “ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी होता है. प्रत्येक एएमसी AMC में आम तौर पर कई “म्युचुअल फंड स्कीम” होती है.
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे – म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट कैसे करें?
हमें ऐसा लगता है वर्तमान में सबसे बड़ा सवाल यही है की, म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कैसे करें. जिस प्रकार से म्यूच्यूअल फंड क्या है या म्यूचुअल फंड क्या होता है यह हम सब जान गए हैं. किन्तु अब हमें जानना है कि, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें.
क्योंकि बिना जाने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करने से हमें नुकसान हो सकता है. इसीलिए इन्वेस्ट करने से पहले हमें जाना होगा कि, आखिर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें या फिर म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कैसे करें.
सबसे पहले आपके पहचान के लिए आपको KYC करानी होगी. इस इस प्रक्रिया में अपने पहचान और पता के प्रूफ के लिए जैसे पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड जमा करना शामिल है बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है, जिसमें KYC प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है.
आपका KYC पूरा होने पर आपको म्यूच्यूअल फंड चुनने और भुगतान के लिए आवेदन करना होगा ऐसे वेबसाइट में आसान कागजी कार्यवाही और कम से कम परेशानी से यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
जिससे आपको बिना परेशानी के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकेंगे. तो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कैसे करें के बारे में पता चल गया होगा.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇-यह भी पढ़ें-👇👇👇
शारीरिक संबंध क्या होता है [ओरल शारीरिक संबंध] What Is Sharirik Sambandh in Hindi – Oral Sharirik Sambandh Kya Hai – सटीक जानकारी
Digestive System Drawing [Human Digestive System Drawing] पाचन तंत्र का चित्र – सटीक जानकारी
Digestive System in Hindi [पाचन तंत्र] Human Digestive System in Hindi – सटीक जानकारी
म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है – विशेष जानकारी
आपको आगे इस लेख में म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है यह सबसे महत्वपूर्ण जानकारी है. क्योंकि म्यूच्यूअल फंड क्या होता है या फिर म्यूचुअल फंड क्या है और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कैसे करें यह सब जानने के बाद सवाल यह उठता है कि म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है.
क्योंकि अगर किसी को रिटर्न नहीं मिलेगा तो फिर वह म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करेंगे ही क्यों. तो दोस्तों म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है यह हम आपको इस लेख में बताएंगे तो चलिए जानते हैं की, म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड में निवेश पहले से ज्यादा आसान है,
क्योंकि अब आप ना केवल ऑनलाइन निवेश करना शुरू कर सकते हैं. बल्कि 100 रुपए की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से भी म्युचुअल फंड स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. म्यूच्यूअल फंड SIP की लंबी अवधि के रिटर्न पर नजर डालें तो कई ऐसी स्कीम्स है जिनमें निवेशकों को औसतन 10 से 12 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न मिला है.
आपको हम एक उदाहरण देते हैं, मान लीजिए अगर आप Rs 5000 की मंथली SIP करते हैं और हर साल 10 से 12 फ़ीसदी का रिटर्न मिलता है, तो करीब 26 से 27 साल में आपका कॉपर्स 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा यानी कि आप महज 26 से 27 साल में करोड़पति बन सकते हैं. यहां पर ध्यान रखें कि इस कैलकुलेशन में सालाना महंगाई दर को कैलकुलेट नहीं किया जाएगा.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – विस्तृत जानकारी
दोस्तों सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड इस लेख में हमारे द्वारा म्यूच्यूअल फंड क्या है, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें, म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कैसे करें, म्यूच्यूअल फंड में रिटर्न कितना मिलता है यह सब जानकारी हम आपको दे चुके हैं.
लेकिन दोस्तों सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है यह बात अगर आपको पता नहीं होगा तो आप कम रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
तो दोस्तों चलिए आज हम आपको बताएंगे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है.
SBI म्यूच्यूअल फंड की बहुत सारे स्कीम है जो निवेशकों के लिए रिटर्न मैराथन मशीन साबित हुई है 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते हुए एक निवेश करने वालों को यहां 9 से 10 गुना तक का रिटर्न मिला है.

जैसा कि हम सब जानते हैं की,
आज बाजार में बहुत सारे म्युचुअल फंड है जो हमेशा स्कीम ऑफर करते रहते हैं इन्हीं में से एक SBI म्यूच्यूअल फंड भी है जो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की म्युचुअल फंड है.
यह देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में शामिल है जिनकी कुछ स्कीम 20 साल या उससे भी पुरानी है SBI म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए उनकी उम्र प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए बहुत सारी स्कीम ऑफर कर रहा है चाहे वह स्मॉलकैप हो या फिर लार्जकैप हर कैटेगरी में निवेशकों के लिए विकल्प है.
अगर 10 साल के रिटर्न चार्ट को देखते हैं तो SBI म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है. यह बहुतों को 9 से 10 गुना तक रिटर्न दिया है और जो इस म्यूच्यूअल फंड में SIP कर रहे थे उनको भी मोटा फंड जुटाने में सफलता मिली है.
SBI हमारे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक है इनका ब्रांच पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है. तो अगर SBI के म्यूचुअल फंड में कोई इन्वेस्ट करना चाहता है तो कम रिस्क के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकता है क्योंकि SBI ही एकलौता ऐसा म्यूच्यूअल फंड है जो निवेशकों को 8 से 9 गुना रिटर्न दिया है अगर किसी और म्यूचुअल फंड से तुलना किया जाए तो. बात करते हैं सबसे पहले
1. SBI Small Cap Fund:-
दोस्तों अगर बात करें SBI म्यूचुअल फंड की तो 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम एसबीआई स्मॉल कैप फंड है इसने 10 साल में 25% CAGR रिटर्न दिया है यहां एक लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 900000 हो गया यानी कि 9 गुना इस म्यूच्यूअल फंड की स्कीम में कम से कम Rs.5000 एकमुश्त और कम से कम Rs.500 की SIP की जा सकती है 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसएस 11288 करोड था जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.73% था.
2. SBI Magnum Midcap Fund:-
SBI Magnum Midcap Fund स्कीम भी निवेशकों के लिए काफी लाभ दायक साबित हुआ है क्योंकि इस फंड ने 10 साल में 20% CAGR रिटर्न दिया है यहां पर अगर कोई एक लाख एक साथ 10 साल के लिए निवेश करता है तो वह आज 6.16 लाख हो जाता यानी कि 6 गुना पैसा वही जो कोई इस दौरान Rs.5000 की मंथली ऐसा एपी किया होगा उसके पास 16.5 लाख का फंड हो गया होगा.
स्मॉल कैप की तरह इस स्कीम में भी कम से कम Rs.5000 एकमुश्त और कम से कम Rs.500 की एसआईपी की जा सकती है 21 जनवरी 2022 तक का फंड काकुल एसिस्ट 6859 करोड़ था. जबकि 31 दिसंबर 2021 का एक्सपेंस रेशियो 1.94 % था
3. SBI Focused Equity Fund SBI Focused Equity Fund:-
म्यूच्यूअल फंड की इस स्कीम में भी निवेशकों को काफी लाभ पहुंचाया है क्योंकि 10 सालों में 18% CAGR रिटर्न दिया है और जो कोई एक लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल के लिए किया होगा तो आज 5.28 लाख हो गया होगा, यानी कि 5 से 6 गुना ज्यादा वही जिन्होंने इस दौरान Rs.5000 की मंथली SIP की होगी उनके पास 15.5 लाख का फंड हो गया होगा.
हम आपको बता दें कि इस स्कीम में कम से कम Rs.5000 एकमुश्त और कम से कम Rs.500 की SIP की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 23186 करोड था जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेशियो 9.92% था.
सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – विस्तृत जानकारी
दोस्तों अभी तक हमने आपको म्यूच्यूअल फंड क्या है और म्यूच्यूअल फंड क्या होता है, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करे, म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कैसे होता है, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है इन सब के बारे में बता चुके है.
लेकिन दोस्तों साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड इन सबके बाद दोस्तों हम आपको बताने जानने वाले हैं सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है क्योंकि जब तक हम सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है उसके बारे में ना जानेंगे तो इन्वेस्टमेंट कैसे करेंगे.

तो दोस्तों सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है तो दोस्तों चलिए जानते हैं सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है.
2022 का सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कौन सा है उसके बारे में अगर बात करें तो SBI यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो हमारे इस देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक है और दोस्तों हम आपको बता दें कि SBI दुनिया का सबसे ज्यादा ब्रांच वाला बैंक है.
जितनी ब्रांच SBI बैंक का है उतना आज तक किसी भी दूसरे बैंक का नहीं है, और सबसे बेस्ट म्युचुअल फंड भी SBI म्युचुअल फंड का ही आता है. तो अगर आप अपने पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो SBI म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों उससे पहले हम आपको और भी सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताएंगे जिसमें आपका जो भी दिक्कत है म्यूचुअल फंड समझने को लेकर वह सारा क्लियर हो जाएगा.
तो चलिए दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड के बारे में
SBI Mutual Fund (एसबीआई म्युचुअल फंड) भारत की सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनी है. यह पुरानी इसलिए है क्योंकि कंपनी अब 3 दशकों से अधिक समय से भारतीय म्युचुअल फंड उद्योग में मौजूद है.
हम आपको बता दें कि, एसबीआई म्यूचुअल फंड वर्ष 1987 में लांच किया गया और तब से लेकर अभी तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का उपयोगकर्ता आधार 54 लाख से अधिक है. SBI म्युचुअल फंड व्यक्तियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के फंडों में योजनाएं प्रदान करता है.
जो भी निवेशक चाहे आप हो या हम एसबीआई म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. नीचे कुछ विकल्प है जिसे आप अपने तरीके से देखकर म्युचुअल फंड चुन सकते हैं.
1. SBI Small cap Fund
NAV– Rs.100.88 ↓ -1.33 (-1.30 %)
Net Assets – (Cr) Rs.11,577
AMC– SBI Funds Management Private Limited
Category–Equity
Launch Date –9 Sep 09
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk– Moderately High
2. Min SIP Investment– 500
3 MO (%)– -5.6
6 MO (%)– -3.6
1 YR (%)– 20.2
3 YR (%)– 25.7
5 YR (%)– 18.7
2021 (%)– 47.6
Sharpe Ratio– 2.05.
3. SBI Large and Midcap Fund:-
NAV– Rs.354.035 ↓ -6.47 (-1.79 %)
Net Assets (Cr)– Rs.6,384
AMC– SBI Funds Management Private Limited
Category– Equity
Launch Date– 25 May 05
Rating– ☆☆☆☆
Risk Moderately– High
4. Min SIP Investment– 500
3 MO (%)– -5.4
6 MO (%)– -4.3
1 YR (%)– 19.4
3 YR (%)– 17.3
5 YR (%)– 13.4
2021 (%)– 39.3
Sharpe Ratio– 1.73
ICICI म्यूचुअल फंड भी है ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
ICICI म्यूच्यूअल फंड सबसे बड़े में से एक है. ICICI म्यूच्यूअल फंड कंपनी संतोषजनक उत्पाद समाधान और नवीन योजनाएं प्रदान करके एक मजबूत ग्राहक आधार बनाए हुए हैं. ICICI म्युचुअल फंड वर्ष 1993 में शुरू किया गया AMC द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न नेचुरल फंड योजनाएं हैं.
जैसे इक्विटी डेट इत्यादि अगर आप चाहें तो ICICI म्यूच्यूअल फंड में अपने पैसे निवेश कर सकते हैं क्योंकि,
ICICI म्यूच्यूअल फंड भी SBI म्युचुअल फंड की तरह अच्छा रिटर्न देता है तो दोस्तों अगर आप एसबीआई म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो बेझिझक ICICI म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं नीचे कुछ विकल्प आपको दी जा रही है जिन्हें आप पसंद करके निवेश कर सकते हैं.
ICICI Prudential Nifty Next 50 Index Fund
NAV– Rs.35.5294 ↓ -0.76 (-2.11 %)
Net Assets (Cr)– Rs.2,098
AMC– ICICI Prudential Asset Management Company Limited
Category– Others
Launch Date– 25 Jun 10
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk Moderately– High
Min SIP Investment– 100
3 MO (%)– -3.7
6 MO (%)– -5.6
1 YR (%)– 13.2
3 YR (%)– 13.9
5 YR (%)– 9
2021 (%)– 29.5
Sharpe Ratio– 1.43
HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Banking and PSU Debt Fund) भी है ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
HDFC म्युचुअल फंड भारत में सबसे प्रसिद्ध एएमसी में से एक है. HDFC म्यूच्यूअल फंड ने कई निवेशकों का विश्वास जीता है और खुद को भारत में सबसे पहला प्रदर्शन करने वालों में रखा है. आपको बता दें कि HDFC म्युचुअल फंड सबसे पहले वर्ष 2000 में अपनी पहली योजना शुरू की और तब से फंड हाउस एक आशा जनक वृद्धि दिखा रहा है.
जो निवेशक HDFC म्यूचुअल फंड में निवेश करने में इच्छुक हैं वह कर सकते हैं. क्योंकि एसबीआई म्युचुअल फंड आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फंड की तरह ही HDFC म्युचुअल फंड अच्छा रिटर्न प्रदान करती है तो दोस्तों अगर आप एसबीआई और आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फंड में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो HDFC म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं जिससे देखने के बाद आपको भी समझ में आ जाएगा HDFC म्युचुअल फंड कितना अच्छा है.
HDFC Banking and PSU Debt Fund
NAV– Rs.18.4842 ↓ -0.02 (-0.10 %)
Net Assets (Cr)– Rs.6,793
AMC– HDFC Asset Management Company Limited
Category– Debt
Launch Date– 26 Mar 14
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk Moderately– Low
Min SIP Investment– 300
3 MO (%)– 0.2
6 MO (%)– 0.5
1 YR (%)– 2.7
3 YR (%)– 7.1
5 YR (%)– 6.9
2021 (%)– 3.7
Sharpe Ratio– 1.18.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇-यह भी पढ़ें-👇👇👇
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर लो ब्लड प्रेशर – पतंजलि लो ब्लड प्रेशर मेडिसिन की सटीक जानकारी
लो ब्लड प्रेशर इमरजेंसी ट्रीटमेंट एट होम – Home Remedy for Low Blood Pressure in Hindi जानिए
लो ब्लड प्रेशर कितना होता है [Low Blood Pressure Range] Low Bp Normal Range सटीक जानकारी
DSP ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड भी है ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
DSPBR दुनिया में सबसे बड़ा सूचीबद्ध एएमसी है जैसा हमने जाना है कि, एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फंड या फिर एचडीएफसी म्युचुअल फंड उसी तरह डीएसपी ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड अच्छा रिटर्न देता है. यह निवेशकों की विविध निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की म्युचुअल फंड योजनाएं प्रदान करता है. हम आपको बता दें कि निवेश उत्कृष्ट में इसका 2 दशकों से अधिक का प्रदर्शन रिकॉर्ड है. चलिए अब कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली DSPBR म्यूच्यूअल फंड योजनाएं के बारे में जानेंगे जिन पर आप निवेश करते समय विचार कर सकते हैं.
Dsp BlackRock Natural Resources and New Energy Fund
NAV– Rs.56.316 ↑ 0.26 (0.47 %)
Net– Assets (Cr) Rs.840
AMC– DSP BlackRock Invmt Managers Pvt. Ltd.
Category– Equity
Launch Date– 25 Apr 08
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk– High
Min SIP Investment– 500
3 MO (%)– 3.3
6 MO (%)– 2.9
1 YR (%)– 16.6
3 YR (%)– 19.3
5 YR (%)– 13.3
2021 (%)– 42.8
Sharpe Ratio– 1.88.
आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड भी है ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फंड (Aditya Birla Sun Life Hybrid 95 Fund) सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड में से एक है. यह म्यूच्यूअल फंड बेस्ड की लिस्ट में आता है. बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फंड ऐसे समाधान पेश करता है.
जो निवेशकों को उनकी वित्तीय सफलता हासिल करने में मदद करा सके. अक्सर बहुत सारे निवेशक आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फंड में अपने पैसे निवेश करते हैं क्योंकि आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फंड यह एसबीआई म्यूचुअल फंड की तरह ही अच्छा रिटर्न देता है इसीलिए लोग यहां पर आते हैं और अपने पैसे निवेश करते हैं.
तो आपके लिए दोस्तों आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. निवेश करने से पहले आप एक बार नीचे दिए गए विकल्प देख सकते हैं और अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
Aditya Birla Sun Life Hybrid 95 Fund
NAV– Rs.1,018.3 ↓ -20.72 (-1.99 %)
Net Assets (Cr)– Rs.8,460
AMC– Birla Sun Life Asset Management Co Ltd
Category– Hybrid
Launch Date– 10 Feb 95
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk Moderately– High
Min SIP Investment– 100
3 MO (%)– -4.6
6 MO (%)– -6.4
1 YR (%)– 9.7
3 YR (%)– 11.1
5 YR (%)– 8.1
2021 (%)– 24.2
Sharpe Ratio– 2.08.
कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Equity Opportunities Fund) भी है ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
कोटक म्युचुअल फंड भारत में प्रसिद्ध एएमसी में से एक है. दोस्तों कोटक म्युचुअल फंड वर्ष 1998 में अपनी पहली शुरुआत की थी, कंपनी निवेशकों की विविधि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की म्युचुअल फंड योजनाएं प्रदान करती है. कोटक म्युचुअल फंड के बारे में आप लोग भी बहुत सुने होंगे. दोस्तों कोटक म्युचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड और दूसरे म्यूच्यूअल फंड की तरह ही अच्छा रिटर्न देता है.
अगर आप कोटक म्युचुअल फंड में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और अगर बात करें बेस्ट म्यूच्यूअल फंड की तो कोटक म्युचुअल फंड बेस्ट म्यूच्यूअल फंड की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
तो दोस्तों अगर आप पैसे निवेश करना चाहते हैं तो बेझिझक कोटक म्युचुअल फंड में पैसे निवेश कर सकते हैं म्यूच्यूअल फंड की कुछ श्रेणियों में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड, लिक्विड आदि शामिल है निवेशक अपने निवेश की योजना बना सकते हैं. दोस्तों निवेश करने से पहले आप एक बार नीचे दिए गए विकल्प को देख सकते हैं.
Kotak Equity Opportunities Fund
NAV– Rs.187.255 ↓ -2.69 (-1.42 %)
Net Assets (Cr)– Rs.9,455
AMC– Kotak Mahindra Asset Management Co Ltd
Category– Equity
Launch Date– 9 Sep 04
Rating– ☆☆☆☆☆
Risk Moderately– High
Min SIP Investment– 1,000
3 MO (%)– -5.5
6 MO (%)– -5.1
1 YR (%)– 13
3 YR (%)– 16.6
5 YR (%)– 12.1
2021 (%)– 30.4
Sharpe Ratio– 1.56.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2021 – संक्षिप्त जानकारी
दोस्तों म्यूच्यूअल फंड एक बाजार की तरह और बाजार में उतार चढ़ाव होते रहता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड होते हैं. जो सभी को मात देते हुए सबसे ज्यादा रिटर्न देता है.
दोस्तों हम लोग अभी बात करेंगे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड. बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड है जो अच्छा रिटर्न देता है लेकिन इन सब में से सबसे अच्छा वर्ष 2021 में कौन रिटर्न दिया. निवेशकों ने जमकर म्युचुअल फंड स्कीम्स में पैसे लगाया इसमें निवेशक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए पैसा लगाने को सलाह दे रहे हैं.
Quant Small Cap Fund यही एकलौता म्यूच्यूअल फंड है जो साल 2021 में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर बात करें 1 साल का रिटर्न की तो 1 साल में 89.77% दिया. यानी कि अगर को 1 लाख 1 साल के लिए निवेश करता है तो आज उसकी वैल्यू 1.90 लाख रुपया हो जाता. तो दोस्तों साल 2021 मैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड Quant Small Cap Fund है.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022 – संक्षिप्त जानकारी
दोस्तों जैसा कि हम लोग देखें साल 2021 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड Quant Small Cap Fund था उसी प्रकार 2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड Quant Small Cap Fund या फिर एसबीआई म्यूचुअल फंड हो सकता है या कोई और म्यूचुअल फंड हो सकता है.
लेकिन अगर हम तुलना करें तो साल 2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कैनारा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड हो सकता है और उम्मीद भी यही है तो दोस्तों अगर आप अभी निवेश करना चाहते हैं तो कैनारा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 – संक्षिप्त जानकारी
दोस्तों साल 2021 में Quant Small Cap Fund सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड बना उसी प्रकार साल 2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कैनारा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड हो सकता है. क्योंकि संभावना ज्यादा उसी का लग रहा है और यह 16.1% से ज्यादा तक रिटर्न दे सकता है.
अगर आप चाहें तो निवेश कर सकते हैं बात करें साल 2023 की तो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड नीचे दिए गए विकल्पों में हो सकता है.
1. Tata Digital India Fund (टाटा डिजिटल इंडिया फंड)
2. ICICI Prudential Technology Fund (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड)
3. Aditya Birla Sun Life Digital India Fund (आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड)
4. SBI Technology Opportunities Fund (एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड)
5. Franklin India Technology Fund (फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड)
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – YouTube की जानकारी
यदि आप हमारे ब्लॉग के नियमित पाठक होंगे तो आपको पता ही होगा की, हमारे लेख में लिखित स्वरुप में ही जानकारी देने के साथ ही विडियो स्वरुप में जानकारी दी जाती है.
इस लेख में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी देने लिए Financial Pandit इस YouTube Channel का विडियो लेकर आये है जिसमे आपको Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund के बारे में जानकारी देंगे. निचे विडियो देख सकते है. 👇👀👇
सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है – YouTube की जानकारी
आगे इस लेख में सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है इस बारे में Pranjal Kamra इस YouTube Channel के द्वारा Pranjal Kamra इनके अनुभव के आधार पर सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी देंगे. निचे विडियो देख सकते है. 👇👀👇
Conclusion (निष्कर्ष) :-
आज इस लेख 2022 -23 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड – सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड – सटीक जानकारी इसमें आपको म्यूच्यूअल फंड क्या होता है और म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करें साथ ही साथ Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund कौनसा है इसके अलावा म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे, म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट कैसे करें इन सब के बारे में हमने आपको जानकारी दी गयी. वैसे ही म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है इन सब के बारे में सटीक जानकारी मिल गयी होगी. दोस्तों आशा करते हैं कि, जानकारी आपको पसंद आयी होगी. अपनी राय कमेंट करे.