दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी – Home Remedies for Urine Infection सटीक जानकारी

दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन – Home Remedy for Urine Infection जानिए

 

आज के लेख में आपको दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के बारे में जानकारी बताएँगे. उसी प्रकार से Home Remedies for Urine Infection और Urine Infection Home Remedy के सन्दर्भ में आपको सटीक जानकारी देंगे. यूरिन इन्फेक्शन इस बीमारी के बारे में हमारे इसके पहले के लेख में काफी अच्छी जानकारी बताई गयी है उसी प्रकार इससे निजात पाने के लिए किस प्रकार के इलाज हमे करने चाहिए उस बारे में भी बताया गया है.

 

फिर इस इस लेख में आपको Home Remedy for Urine Infection अर्थात यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के द्वारा भी इसे ठीक किया जा सकता है इस बारे में चर्चा करेंगे. वो Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi कौनसे है इसके ऊपर विस्तार से चर्चा करना ही हमारा इस लेख का उद्देश्य है.

 

दादी-माँ-के-नुस्खे-फॉर-यूरिन-इन्फेक्शन-इन-हिंदी
दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

 

Home Remedies for Urine Infection – Urine Infection Home Remedy प्रस्तावना

 

हमारे इस ब्लॉग के अन्य लेख में आपके यूरिन इन्फेक्शन क्या है इस बारे में जानकारी मिल ही गयी होगी. वैसे यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है किन्तु इस बीमारी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमे पेशाब करते समय हमें काफी दिक्कत होती है.

 

यूरिन इन्फेक्शन को ही यूरिन ट्रैक इन्फेक्शन (U.T.I) कहते हैं जिसमे मूत्र मार्ग में संक्रमण हो जाता है. जिसमे मूत्राशय, किडनी, मूत्रमार्ग और गर्भाशय शामिल होते हैं और यह एक साधारण संक्रमण होता है और दावा का नियमित सेवन करने से यह जल्दी ही दूर हो जाता है. वैसे ही यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज करके भी हम इससे आसानी से छुटकारा पा सकते है.

 

एक शोध में इस निष्कर्ष पर पंहुचा गया है की,

दुनिया में 50 से 60 प्रतिशत ऐसे महिलाओं है जिनको उनके जीवनकाल में एक न एक बार तो यूरिन इन्फेक्शन होता ही है उसीप्रकार महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले यह ज्यादा होता है.

 

हमारे इस लेख में Home Remedy for Urine Infection में दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के ऊपर एक सार्थक चर्चा करेंगे.

 

विषय तालिका – Table of Content

 

  • Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज – संक्षिप्त जानकारी
  • Home Remedies for Urine Infection – दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन – विस्तृत जानकारी
  • यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के साथ ही बचने के उपाय भी जाने
  • दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी पर YouTube की सलाह

 

आइये शुरू करते है…….!

 

Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi – यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज – संक्षिप्त जानकारी

 

जैसे की हमारे आज के लेख का शीर्षक है दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी और यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज. तो आज आपको इसी बारे में जानकारी दी जाने वाली है. यदि आप हमारे ब्लॉग के नियमित पाठको में होंगे तो आपको ये ज्ञात ही होगा की किसी भी सवाल के जवाब को हम सबसे पहले संक्षिप्त में बताते है उसके बाद उसकी विस्तृत रूप में चर्चा करते है.

home-remedies-for-urine-infection
Home Remedies for Urine Infection

 

तो भला Home Remedy for Urine Infection के बारे में इस परंपरा को कैसे तोडा जा सकता है. इसीलिए उपरोक्त सवाल का संक्षिप्त जवाब आपको निचे दिया जा रहा है.

 

1. दादी माँ का पहला नुस्खा ज्यादा से ज्यादा पानी पिए
2. दादी माँ का दूसरा नुस्खा करोंदे (क्रेन बेरी) का जूस
3. दादी माँ का तीसरा नुस्खा सेब का सिरका
4. दादी माँ का चौथा नुस्खा टी ट्री ऑयल का प्रयोग
5. दादी माँ का पांचवा नुस्खा बेकिंग सोडा का प्रयोग
6. दादी माँ का छठा नुस्खा ब्लू बेरी जूस का प्रयोग
7. दादी माँ का सातवा नुस्खा अनानास का सेवन करे
8. दादी माँ का आठवा नुस्खा विटामिन-सी का प्रयोग
9. दादी माँ का नौवा नुस्खा में ग्रीन टी का उपयोग
10. दादी माँ का दसवा नुस्खा नारियल का तेल
11. दादी माँ का ग्यारवा नुस्खा नींबू का रस
12. दादी माँ का बारहवा नुस्खा लसहुन
13. दादी माँ का तेरहवा नुस्खा अजमोद चाय
14. दादी माँ का चौदहवा नुस्खा में दही का करे प्रयोग
15. दादी माँ का पंधरावा नुस्खा गोल्डन सील
16. दादी माँ का सोलहवा नुस्खा डी’मेनोस (D’Mannose)
17. दादी माँ का सत्रहवा नुस्खा उवा उर्सी
18. दादी माँ का अठारहवा नुस्खा पिको-सिल्वर सॉल्यूशन
19. दादी माँ का उन्नीसवा नुस्खा लौंग का तेल
20. दादी माँ का बीसवा नुस्खा आंवला

 

ऊपर अपने यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज अर्थात Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi को बिलकुल संक्षेप में जाना. आगे इन्ही घरेलु उपायों को हम विस्तार से जानेंगे.

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज – एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर trailer – लेटेस्ट जानकारी

यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए – Urine Infection Symptoms in Hindi – सटीक जानकारी

यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है – यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय – जानिए सटीक जवाब

यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन इन हिंदी [एलोपैथिक – होम्योपैथिक – आयुर्वेदिक] पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन – उपयोगी जानकारी

 

Home Remedies for Urine Infection – दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन – विस्तृत जानकारी

 

हमारे आज के लेख के मुख्य विषय पर आते है जिमसे आपको दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के बारे में जानकारी बताने वाले है. उसी श्रुंखला में आपको यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज की सटीक जानकारी मिल जाएगी.

 

तो आइये Home Remedies for Urine Infection को जान लेते है.

 

1. दादी माँ का पहला नुस्खा ज्यादा से ज्यादा पानी पिए :-

 

सामग्री :- पानी, नमक (वैकल्पिक)

 

उपयोग का तरीका :-

1. प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं.
2. यदि आप चाहे तो चुटकी भर नमक भी मिला कर पानी पि सकते हैं.

 

कैसे है लाभकारी :-

यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के लिए पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग बेहद लाभकारी सिद्ध होता है. एक शोध में अनुसार, शरीर को हाइड्रेट बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरुरी होता है. और इससे पेशाब जल्दी जल्दी साफ होती है और बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक से निकल जाता है. इसीलिए पानी का सेवन दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी में दुसरे नंबर पर है.

 

2. दादी माँ का दूसरा नुस्खा करोंदे (क्रेन बेरी) का जूस :-

 

सामग्री :- 100 ग्राम क्रैनबेरी, एक कप पानी, एक चम्मच शहद

 

उपयोग का तरीका :-

1. करोंदों को बिलकुल अच्छे से धो लीजिये.
2. एक बर्तन में एक कप पानी उबाल लीजिये.
3. उसके बाद पानी में उन करोंदों को डाल दें, मध्यम आंच में 10 से 15 मिनट तक उबल लीजिये.
4. ठीक से उबलने के पश्चात करोंदों को एक छाननी में डालकर चम्मच से हल्का-सा दबाकर उनका रस निकाल लीजिये.
5. उसके बाद रस को थोडा ठंडा हो जाने दीजिये.
6. तद्पश्चात रस में शहद को मिला लीजिये और उसके सेवन करे.

 

कैसे है लाभकारी:-

यूरिन इन्फेक्शन से निजात पाने के लिए करोंदों का जूस फायदेमंद हो सकता है. यह बात एक शोध में सामने आयी है कि, करोंदों का जूस नियमित रूप से सेवन करने पर यूरिनरी इन्फेक्शन से निजात पाने में सहायता होती है.

 

क्योकि इसमें फ्लेवोनोइड की मौजूदगी होती है जो यूरिन इन्फेक्शन को निर्माण करनेवाले बैक्टीरिया को संक्रमण फैलाने से रोकते हैं. इसी कारण से करोंदे का जूस यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू उपचार करने में सहायक सिद्ध होता है.

 

3. दादी माँ का तीसरा नुस्खा सेब का सिरका :-

 

सामग्री:- दो चम्मच सेब का सिरका, एक चम्मच शहद, आधे नींबू का रस, एक कप पानी

 

उपयोग का तरीका :-

1. एक कप पानी में सेब का सिरका, नींबू का रस और शहद मिला कर सेवन करे.
2. इस मिश्रण को दिन में तीन बार पी सकते हैं.

 

कैसे है लाभकारी:-

Home Remedies for Urine Infection में सेब के सिरके का उपयोग भी सफलतम Remedy है. वो कैसे, वो ऐसे की, सेब के सिरके में पोटैशियम भरपूर होता है और ये बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है. वैसे ही संक्रमण से लड़ने के लिए प्राकृतिक एंटी-बायोटिक के जैसे यह कार्य करता है. उसीप्रकार एसिटिक एसिड की मात्रा होने की वजह से बैक्टीरिया को खत्म करके संक्रमण से राहत दिलाता है. ये तो सभी जानते है की, सेब का सिरका एक अच्छा डिटॉक्सिफायर की तरह कार्य करता है. इससे शरीर के विषाक्त पदार्थों बाहर निकल जाते है.

 

4. दादी माँ का चौथा नुस्खा टी ट्री ऑयल का प्रयोग :-

 

सामग्री :- टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें, गरम पानी से भरा बाथ टब, एक चौथाई कप चंदन तेल

 

उपयोग का तरीका :-

1. आपको टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें बाथ-टब में डालकर उसमें कुछ देर बैठना है.
2. वैसे ही टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें चंदन के तेल में मिलाकर मूत्राशय के निकटतम जगह पर ऊपर से मालिश भी की जा सकती हैं.

 

कैसे है लाभकारी:-

यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज में टी ट्री ऑयल बहुत अधिक सहायक हो सकता है. क्योकि टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे मूत्राशय में संक्रमण निर्माण करने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने सहायता मिलती हैं. इसीलिए ये कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होती की, Home Remedies for Urine Infection के रूप में टी ट्री ऑयल बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकता है.

home-remedy-for-urine-infection
Home Remedy for Urine Infection

 

5. दादी माँ का पांचवा नुस्खा बेकिंग सोडा का प्रयोग :-

 

सामग्री :- एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक गिलास पानी

 

उपयोग का तरीका :-

1. एक गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिला कर पीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

यदि आप लगातार यूरिन इन्फेक्शन से ग्रस्त होते रहते है तो आपकी तकलीफ आप ही बयां कर सकते है. इसमें बेकिंग सोडा का उपयोग आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. वो इसीलिए की, बेकिंग सोडा यूरिन में एसिड की मात्रा को कम करता है जिससे दर्द में भी कभी आती है और सक्रमंण को फैलने की संभावना कम हो जाती है.

 

6. दादी माँ का छठा नुस्खा ब्लू बेरी जूस का प्रयोग :-

 

सामग्री:- 100 ग्राम ब्लू बेरी, आधा नींबू का रस, एक कप पानी

 

उपयोग का तरीका :-

1. ब्लू बेरी को ठीक से धोकर कप पानी मिलाकर मिक्सर में पीस लीजिये.
2. उसके बाद इसके पिसे हुए गूदे को दबाकर रस निकाल लीजिये.
3. उसके बाद इस रस में नींबू का रस मिला लीजिये और उसके बाद सेवन करे.

 

कैसे है लाभकारी:-

ब्लू बेरी में बैक्टीरियाओं को पनपने से रोकने वाला गुणधर्म होते हैं, जिससे यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन से लड़ने में सहयता मिलती हैं. वैसे ही इसमें मौजूद विटामिन-सी बैक्टीरिया को पेशाब के सहारे शरीर से बाहर निकालने में कारगर होता है. इसके अतिरिक्त ब्लू बेरी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक होता है. इसीलिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी में ब्लू बेरी जूस हमारी पहली पसंद है.

 

7. दादी माँ का सातवा नुस्खा अनानास का सेवन करे :-

 

सामग्री:- एक कप अनानास

 

उपयोग का तरीका :-

1. सर्वप्रथम अनानास को मिक्सर में पीसकर उसका गूदा बना लीजिये और उसका जूस निकाल लीजिये.
2. अनानास के जूस का सेवन नियमित 20 से 25 दिन तक करें.
3. वैसे यदि आप व्यस्त जीवन शैली में है तो अनानास को साबुत भी खाया जा सकता हैं.

 

कैसे है लाभकारी:-

Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi में अनानास के प्रयोग को उसमे मौजूद ब्रोमलेन एंजाइम एंटी-इंफ्लेमेटरी जो सूजन को कम करने में सहायक होता है उस गुणधर्म के करना प्रभावी होता है.

 

8. दादी माँ का आठवा नुस्खा विटामिन-सी का प्रयोग :-

 

सामग्री:- विटामिन-सी से भरपूर फल जैसे मौसंबी, नारंगी, ब्रोकली, बेल पेपर, फूलगोभी, पालक व टमाटर आदि.

 

उपयोग का तरीका :-

1. विटामिन-सी से भरपूर सब्जियों और फलो को अपने नियमित आहार में शामिल कीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

Home Remedies for Urine Infection में विटामिन-सी से भरपूर सब्जियों और फलो को अपने नियमित आहार में शामिल करना लाभकारी हो सकता है. एक शोध के अनुसार यूटीआई इंफेक्शन में हर घंटे 2 ग्राम विटामिन सी लेने की सलाह डॉक्टर के द्वारा दी जाती है. यही कारण है कि यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज में “विटामिन सी” का प्रयोग फायदेमंद है.

 

dadi-maa-ke-nuskhe-for-urine-infection-in-hindi
Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi

 

9. दादी माँ का नौवा नुस्खा में ग्रीन टी का उपयोग :-

 

सामग्री:- एक कप गरम पानी, एक ग्रीन टी बैग, एक चम्मच शहद

 

उपयोग का तरीका :-

1. एक ग्रीन टी बैग को एक कप गरम पानी में कुछ देर के लिए डाल दीजिये.
2. उसके बाद जो मिश्रण में एक चम्मच शहद मिला कर उसका सेवन कीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

आपको बता दे की, ग्रीन टी एंटीमाइक्रोबियल होती हैं और बैक्टीरियाओं को समाप्त करने में सहायक होती हैं. इसी शोध में यह खुलासा हुआ है की, यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज में यह काफी कारगर कार्य करती है.

 

10. दादी माँ का दसवा नुस्खा नारियल का तेल :-

 

सामग्री:- दो से तीन चम्मच नारियल का तेल, उपयोग का तरीका :-

 

1. नारियल के तेल को अपने नियमित आहार में 2 से 3 चम्मच शामिल कीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

Home Remedies for Urine Infection में नारियल का तेल भी काफी सहायक हो सकता है. नारियल का तेल में ओमेगा 3-फैटी एसिड में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो यूरिन इन्फेक्शन को बढ़ाने वाले बैक्टीरियाओं पनपने नहीं देता है.

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय – Home Remedies for Urine Infection in Ayurveda – जानिए सटीक जानकारी

Urine Infection in Women [महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन के कारण और लक्षण] Causes and Symptoms In Female

हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे – How to Control High Blood Pressure Immediately – सटीक जानकारी

 

11. दादी माँ का ग्यारवा नुस्खा नींबू का रस :-

 

सामग्री:- एक कप गुनगुना पानी, आधे नींबू का रस

 

उपयोग का तरीका :-

1. नींबू का रस एक कप गुनगुने पानी में मिला कर रोज सुबह खाली पेट सेवन कीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

Home Remedies for Urine Infection में नींबू का उपयोग भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आपको बताये की, नींबू एंटीमाइक्रोबियल गुणधर्म वाला होता है और यह गुणधर्म संक्रमण बैक्टीरिया को जड़ से समाप्त करने में सहायक होता है. यही कारण है की, नींबू यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज में उपयोगी भूमिका निभाता है.

 

12. दादी माँ का बारहवा नुस्खा लसहुन :-

 

सामग्री :- लसहुन की दो कलियां, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल

 

उपयोग का तरीका :-

1. लहसुन को छिल लेनेपर उन्हें कद्दूकस कर लीजिये.
2. उसके बाद उसमे ओलिव ऑयल मिलाकर उसका सेवन करना है.

 

कैसे है लाभकारी:-

लहसुन एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणधर्म वाला होता हैं. जिससे यूरिन इन्फेक्शन के कारण जो जलन और दर्द होता है उसको कम करने में सहायता मिलती हैं. वैज्ञानिक भी इसी मत को व्यक्त करते है की, पेशाब बार-बार आने की समस्या में राहत दिलाने में लहसुन सहायक होता है.

 

यूरिन-इन्फेक्शन-का-घरेलू-इलाज
यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

 

13. दादी माँ का तेरहवा नुस्खा अजमोद चाय :-

 

सामग्री :- पार्सले (अजमोद) चाय के दो गुच्छे, चार कप पानी

 

उपयोग का तरीका :-

1. पार्सले (अजमोद) चाय की पत्तियों को बिलकुल बारीक काट लीजिये.
2. उन पत्तियों को लगभग 15 मिनट तक उबाल लीजिये.
3. उसके पश्चात् पानी को एक कप में छानकर उसका सेवन रोज दिन में दो बार कीजिये.

 

कैसे है लाभकारी:-

पार्सले चाय में यूरिन इन्फेक्शन के बैक्टीरिया को मूत्र के द्वारा बाहर निकालने वाले और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणधर्म होते है. ये गुणधर्म जलन और दर्द को कम करने में सहायता करता है.

 

14. दादी माँ का चौदहवा नुस्खा में दही का करे प्रयोग :-

 

सामग्री:- मात्रा एक कप दही

 

उपयोग का तरीका :-

1. एक कप दही का नियमित भोजन के बाद सेवन करना है.

 

कैसे है लाभकारी:-

दही का उपयोग भी यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज करने में बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. क्योकि दही में प्रोबायोटिक्स अर्थात पाचन में सहायक अच्छे बैक्टीरिया तत्व होते हैं. जो तत्व शरीर को मूत्र संक्रमण से बचाने में सहायक हो सकते हैं. इसीलिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन में दही के प्रयोग को विशेष स्थान दिया गया है.

 

15. दादी माँ का पंधरावा नुस्खा गोल्डन सील

 

सामग्री :- गोल्डन सील का रस या कैप्सूल

 

उपयोग का तरीका :-

1. आपको बता दे की आप अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं.

 

कैसे है लाभकारी:-

एक शोध के अनुसार, गोल्डन सील में बेर्बेरिन से समृद्ध होते हैं जो कोलाई और प्रोटियस जैसे बैक्टीरिया के खिलाफ कारगर कार्य करता है. इसी शोध में जिक्र मिलता है कि Home Remedies for Urine Infection के रूप में गोल्डन सील का इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं है.

 

16. दादी माँ का सोलहवा नुस्खा डी’मेनोस (D’Mannose)

 

डी’मेनोस एक प्रकार की शक्कर होती है, जो बिल्कुल क्रेनबेरी की तरह ई.कोली अर्थात यूरिन इन्फेक्शन फैलाने वाला बैक्टीरिया से चिपक जाती है और इस प्रकार से यह पेशाब के जरिए बैक्टीरिया को बाहर निकाल देती है. यह Urine Infection Home Remedy में एंटी-बायोटिक के रूप में कार्य करता है.

 

17. दादी माँ का सत्रहवा नुस्खा उवा उर्सी

 

सामग्री :- उवा उर्सी की सूखी हुई पत्तियां, चाय

 

उपयोग का तरीका :-

1. उवा उर्सी की सूखी हुई पत्तियों को पानी में भिगोकर रख दीजिये.
2. ध्यान रहे की, लगभग 10 से 12 घंटे तक भिगोकर रखना है.
2. अलगे दिन चाय पत्ती के साथ चाय में डाल इसका सेवन कर सकते हैं.

 

कैसे है लाभकारी:-

उवा उर्सी में एंटीसेप्टिक अर्थात बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला गुण होता हैं. उवा उर्सी यह एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के लिए प्राकृतिक औषधि के रूप में प्राचीन समय से उपयोग किया जाता रहा है. इसीलिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी में उवा उर्सी का उपयोग विशेष स्थान रखता है.

 

दादी-माँ-के-नुस्खे-फॉर-यूरिन-इन्फेक्शन-इन-हिंदी
दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

 

18. दादी माँ का अठारहवा नुस्खा पिको-सिल्वर सॉल्यूशन

 

पिको-सिल्वर सॉल्यूशन मार्किट में इसी नाम से आसानी से उपलब्ध हो जाता है. यह 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी के तत्वों से बनी हुई एक दवा है और चांदी में एंटी-बैक्टीरियल गुणधर्म होते हैं. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणधर्म संक्रमण के बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होते हैं. इसीलिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन में पिको-सिल्वर सॉल्यूशन के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है.

 

19. दादी माँ का उन्नीसवा नुस्खा लौंग का तेल

 

सामग्री:- एक छोटा चम्मच साबुत लौंग, एक बड़ा चम्मच ओलिव ऑयल, ऑरेगैनो ऑयल की पांच बूंदें, एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें

 

उपयोग का तरीका :-

1. लौंग को एकदम बारीक़ कूटकर पाउडर बना लीजिये.
2. उसके बाद पाउडर में एक चम्मच ओलिव ऑयल मिला लीजिये.
3. उसके बाद इस तेल को बोतल में डालकर उसमें एसेंशियल ऑयल (myrrh oil) और ऑरेगैनो ऑयल मिला लीजिये.
4. इस मिश्रण से रात को सोने से पहले अपने तलवों पर मसाज कीजिये.
5. उसके बाद मोजे पहन कर सो जाइये.

 

कैसे है लाभकारी:-

लौंग के तेल में 1. एंटीमाइक्रोबियल अर्थात बैक्टीरियाओं से लड़ने वाला, 2. एंटी-फंगल अर्थात फंगल से लड़ने वाला, 3. एंटी-वायरल अर्थात वायरल संक्रमण से लड़ने वाला और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणधर्म होते हैं. इन सभी गुणों के कारण लौंग मूत्र संक्रमण के कारण हो रही जलन और सूजन से निजात दिलाकर दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी में कारगर उपाय साबित होता है.

 

20. दादी माँ का बीसवा नुस्खा आंवला :-

 

सामग्री:- 100 ग्राम आंवला, एक चुटकी काला नमक

 

उपयोग का तरीका :-

1. आंवला के एकदम छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सर में अच्छी से पीस लीजिये.
2. उसके बाद इसका रस निकाल लीजिये.
3. इस रस में एक चुटकी नमक मिलकर उसका सेवन करे.

 

कैसे काम करता है:-

यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज में आंवले का उपयोग भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. ये तो सभी जानते है की, आंवला में विटामिन-सी की मात्रा भरपूर होती है. वैसे ही आंवला में एंटी माइक्रोबियल गुणधर्म होते हैं. जो यूरिन इन्फेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरियाओं को बढ़ने से रोकने में सहायक हो सकता हैं.

 

यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के साथ ही बचने के उपाय भी जाने

 

इस लेख में जैसा की हम Home Remedies for Urine Infection और Urine Infection Home Remedy के बारे में बात कर रहे है. उसी के साथ हमारा ये भी कर्तव्य बनता है की, हमारे नियमित पाठको को यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज के साथ ही आपको Urine Infection से बचने के उपाय भी बता दिए जाये. जिसके उन तरीको को अपनाकर आप इस बीमारी से बचे रहे और आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो ही ना.

 

क्योकि किसी भी बीमारी के बारे में एक घोषवाक्य प्रचलित है की,

बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है यही बात यूरिन इन्फेक्शन के सम्बन्ध में भी लागु होती है

 

तो आइये निचे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले उपायों को जान लेते है.

 

1. जब अपने शारीरिक संबंध बना रहे हो तो इस बात का ध्यान रखे की, संबंध बनाने के बाद तुरंत पेशाब करने के लिए जाएं.

 

2. नियमित रूप से पेशाब करें और अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहें इसके लिए पानी का ज्यादा प्रयोग करे.

 

3. स्नान करते समय यदि शावर लें तो बेहतर होगा.

 

4. आपके गुप्तांग और जननांग से जुड़े क्षेत्र में स्प्रे या पाउडर का उपयोग कम से कम करें या हो सके तो इसे टाले.

 

5. जब भी पेशाब लगे तो इसमें देरी ना करे और पेशाब को ज्यादा देर तक रोके नहीं.

 

6. गुदाद्वार और योनी के आसपास के जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें, क्योकि ऐसा न करने पर बैक्टीरिया पनपने का खतरा बना रहता है.

 

7. ज्यादा टाइट अंडरवियर नहीं पहने और संभव हो तो सूती अंडरवियर का ही उपयोग करें.

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करे – लो ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार – सटीक जानकारी

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर लो ब्लड प्रेशर – पतंजलि लो ब्लड प्रेशर मेडिसिन की सटीक जानकारी

लो ब्लड प्रेशर इमरजेंसी ट्रीटमेंट एट होम – Home Remedy for Low Blood Pressure in Hindi जानिए

लो ब्लड प्रेशर कितना होता है [Low Blood Pressure Range] Low Bp Normal Range सटीक जानकारी

 

दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी पर YouTube की सलाह

 

यदि आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर पाठक होंगे तो आपको ये मालूम ही होगा की, हम किसी भी सवाल का जवाब देते समय किसी न किसी YouTube Channel के विडियो के माध्यम से आपको उस सवाल का जवाब देने की सफल कोशिश करते है.

 

तो भला आज क्यों ऐसा न करे. इसीलिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के बारे में जानकारी देते समय Shreeguru Dr. Balaji Tambe इस YouTube Channel के विडियो को इस लेख में शामिल कर रहे है. निचे आप उस विडियो को देख सकते है.👇👀👇

 

यूरिन इन्फेक्शन के बारे में बार-बार पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions About Home Remedies for Urine Infection

 

इसी लेख में आगे आपको हमारे कुछ पाठको के द्वारा पूछे गए FAQ को भी शामिल किया जा रहा है जो की हमें Home Remedy for Urine Infection के सन्दर्भ में पूछे गए थे. उन सवालो के जवाब हम निचे एक-एक करके देखते है.

 

प्रश्न क्र. 1. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन कितना आम है?

 

उत्तर :- विश्व में 50 से 60 परसेंट महिलाये यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित है. गर्भवती महिलाओं में जिस प्रकार से एनीमिया होना आम बात है उसी प्रकार यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन की समस्या भी है. वैसे महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को यह समस्या कम होती है.

 

प्रश्न क्र. 2. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के दौरान किन खाद्य पदार्थों को खाने से बचें?

 

उत्तर :- यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन के बैक्टीरिया शक्कर पर पलते हैं. इसीलिए जिनको मधुमेह की समस्या होती है, उनको यूरिन इन्फेक्शन का खतरा अक्सर बना रहता है. इसीलिए आपको शुगर बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चाय, मिठाई इनके सेवन से बचना है.

 

प्रश्न क्र. 3. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन किडनी संक्रमण में परिवर्तित कब होता है?

 

उत्तर :- जब यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण “ई.कॉली बैक्टीरिया” किडनी तक पहुंच जाता है तब वह किडनी संक्रमण में परिवर्तित हो जाता है. इसीलिए यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का समय रहते किडनी संक्रमण होने के पहले इलाज करवाना जरुरी है. यूरिन इन्फेक्शन में बुखार नहीं आता है किन्तु किडनी इन्फेक्शन में बुखार आना आम बात है.

 

प्रश्न क्र. 4. यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है?

 

उत्तर :- यदि सामान्य यूरिन इन्फेक्शन में एंटी-बायोटिक्स लेने से महिलाओं को तीन दिन और पुरुषों को 7 से 14 दिन में आराम मिल सकता है. यदि कोई महिला गर्भवती है या किसी महिला को मधुमेह की समस्या है तो उन्हें एंटी-बायोटिक्स की खुराक 7 से 14 दिन तक लेनी पड़ सकती है.

 

प्रश्न क्र. 5. क्या टाइट पैंट पहनने से यूटीआई हो सकता है ?

 

उत्तर :- हां बिलकुल हो सकता है, टाइट पैंट पहनने से यूटीआई अर्थात यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो सकता है. क्योकि टाइट पैंट पहनने से आपके प्राइवेट पार्ट में पसीना आकर नमी निर्माण होती है और बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है. इसलिए आपको ढीले-ढाले सूती अंडरवियर के साथ ढीले-ढाले पैंट पहनने का परामर्श दिया जाता है.

 

प्रश्न क्र. 6. क्या सोडा यूटीआई का कारण बन सकता है?

 

उत्तर :- हां बिलकुल बन सकता है, सोडा यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. अधिकांश सोडे में चीनी, कैफीन या कृत्रिम मिठास होती है जिसके कारण सोडा मूत्राशय में जलन का कारण बन सकता है. इसलिए यूरिन इन्फेक्शन के समय सोडा का सेवन नहीं का परामर्श दिया जाता है.

 

प्रश्न क्र. 7. क्या यूटीआई अपने आप दूर हो सकता है?

 

उत्तर :- हां बिलकुल हो सकता है, यदि आपके शरीर की रोगप्रतिकारक क्षमता अच्छी है तो यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन अपने आप ही ठीक हो जाता है.

 

प्रश्न क्र. 8. यूटीआई कब तक रहता है?

 

उत्तर :– अधिकतर मामलों में घरेलू इलाज या फिर वैद्यकीय इलाज शुरू होने के 24 से 48 घंटों के भीतर ही यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन ठीक हो जाता है. कुछ मामलो में जब संक्रमण किडनी तक पहुच जाता है तो लक्षणों को दूर होने में 1 सप्ताह या उससे अधिक समय लग जाता है.

 

प्रश्न क्र. 9. क्या पानी के माध्यम से यूटीआई के बैक्टीरिया को बाहर निकाल सकते हैं?

 

उत्तर :- हां, यूटीआई के बैक्टीरिया पानी के माध्यम से को बाहर निकलने में मदद मिल सकती है. क्योकि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और पेशाब में भी बढ़ोतरी होती है. इस प्रकार मूत्र के माध्यम से बैक्टीरिया धीरे-धीरे करके यूरिनरी ट्रैक से बाहर निकल सकता है.

 

प्रश्न क्र. 10. यूटीआई के लिए डॉक्टर को कब दिखना चाहिए?

 

उत्तर :- यूरिन इन्फेक्शन यदि 1. पीठ या बगल में दर्द, 2. ठंड लगना, 3. बुखार 4. उल्टी इस प्रकार के कुछ विशेष लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर संपर्क करे

 

प्रश्न क्र. 11. क्या बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन हो सकता है?

 

उत्तर :- हां, बच्चों में यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो सकता है.

 

नोट और वैधानिक चेतावनी :- यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लक्षणों को समझ पाना बेहद आसान है. किन्तु जैसा की हमारा ये लेख दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के बारे में है. किन्तु ये जरुरी नहीं की हमारे बताये गए यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज सभी पर लागु हो क्योकि सभी की शारीरिक संरचना भिन्न होती है. इसीलिए बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी घरेलू इलाज का उपयोग न करें.

 

Conclusion :-

 

आज के लेख में जैसा की दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी (Dadi Maa Ke Nuskhe for Urine Infection in Hindi) पर विस्तृत चर्चा की गयी. उसी के माध्यम से Home Remedies for Urine Infection और Home Remedy for Urine Infection से संबंधित वास्तविकतो से आपको रूबरू कराया गया. उसी प्रकार से यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज अर्थात Urine Infection Home Remedy से जुड़े कुछ बार बार पूछे जाने वाले सवालो के जवाब मी इसमें दिए गए. जिनके बारे में ऐसी आशा करते है की, आप जैसे प्रिय पाठक को हमारा ये लेख यूरिन इन्फेक्शन होम रेमेडीज अच्छा लगा होगा. धन्यवाद….!

Leave a Comment