New चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो – चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – सटीक जवाब

चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो – सटीक जवाब

 

आज के लेख में आपको चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो इस प्रकार के रौचक सवालों के जवाब बताएँगे और इनके ऊपर विस्तृत चर्चा भी करेंगे.

 

चाइनीज़-भाषा-में-थैंक-यू-का-अनुवाद-करो
चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो

 

इस प्रकार के सवाल जैसे चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो वर्तमान में बहुत अधिक प्रमाण में सर्च किया जा रहा है. विश्व में चाइना सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला देश है, इस बात से आप पूरी तरह से वाकिब है. चाइना की सर्वाधिक आबादी “चाइनीज़ भाषा” बोलती है

 

चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं – चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो – प्रस्तावना

 

उपरोक्त चर्चा के बात अब हम अपने “चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं” इस लेख लिखने के कारण के ऊपर बात करे. इस सवाल के जवाब को खोजने के लिए मुझे तब मजबूर होना पड़ा जब मेरी भतीजी कु. निधि के द्वारा मुझे जब यह सवाल पूछा गया था.

 

बात कुछ इस प्रकार से हुई की, मै अपने लैपटॉप में कुछ काम कर रहा था. उतने में मेरी भतीजी निधि स्कूल से आयी और मुझसे कहले लगी की, चाचा आपको एक सवाल पुछु?

 

मैने भी कहा पूछो, तब उसने कहा यदि जवाब नहीं दे पाए तो पार्टी देनी पड़ेगी. मैंने मन में सोचा ऐसा कौनसा सवाल है जो जिसका जवाब मै नहीं जानता.

 

चाइनीज़-भाषा-में-थैंक-यू-का-अनुवाद-करो
चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो

 

नहीं भी जानूंगा तो Google में खोजकर बता दूंगा. इसीलिए मैंने कहा दिया हाँ-हाँ पूछ लो जल्दी से

 

उसने कहा मेरा सवाल है की, चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे?

 

मैंने कहा इसमें क्या है………और उसके बाद मेरी बोलती बंदी हो गयी और मेरी भतीजी हसने लगी. लेकिन यह तो अपने आत्मसम्मान पर ठेस थी. M.A. तक पढाई करने के बाद क्या फायदा एक बच्ची के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. आखिर उसे पार्टी देनी पड़ी और चाकलेट खिलानी पड़ी.

 

लेकिन मैंने उससे कहा की, चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो इस सवाल का जवाब आपको कल बताऊंगा. उसके बाद इस सवाल का जवाब खोजने के लिए मैंने किस प्रकार से ऑनलाइन यात्रा की इसे हम विषय तालिका के आधार पर जानेंगे.

 

Table of Content – विषय तालिका

 

  • चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो – Google Translator के अनुसार
  • चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – भाषा विशेषज्ञों के अनुसार
  • चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – उच्चारण के मुताबिक जाने
  • चाइनीज़ भाषा में “Thank You” का अनुवाद करो – हमारे ब्लॉग के विशेषज्ञों के अनुसार
  • चाइनीज़ भाषा में “धन्यवाद” का अनुवाद करो – YouTube के अनुसार
  • चाइनीज़ भाषा में क्या कहेंगे इस बारे में अन्य रौचक सवाल

 

तो आइये शुरू करते है……..!

 

चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो – Google Translator के अनुसार

 

यह तो आपको मालूम ही होगा की, हम Bloggers पर यदि कोई विपदा आती है तो हम सीधे-सीधे Google बाबा की शरण में चले जाते है. मै इससे कैसे अछूते रह जाता भला.

 

मैंने भी Google Translator के Tool पर जाकर चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो या फिर चाइनीज़ भाषा में “Thank You” का अनुवाद करो इस बारे में खोजने में लग गया और मुझे क्या मिला आपको निचे इमेज में दिखाई देगा. निचे आप देख सकते है. 👇👀👇

 

चाइनीज़-भाषा-में-थैंक-यू-कैसे-कहेंगे
चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे

 

लेकिन Google Translator ने भी मुझे थोडा भ्रमित कर दिया क्योकि उपरोक्त इमेज में ” CHINESE (TRADITIONAL) भाषा में “”Thank You”” को “”謝謝你”” बोलते हैं” ऐसा बताया गया है.

 

लेकिन CHINESE भाषा के CHINESE (SIMPLIFIED) में “”Thank You”” को “”谢谢你”” ऐसा बताया गया है. निचे आप इमेज देख सकते है. 👇👀👇

 

चाइनीज़-भाषा-में-थैंक-यू-कैसे-बोलते-हैं
चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं

 

इसके बात मै खुद ही कंफ्यूज जो गया की, आखिर इसका सटीक जवाब क्या बताऊ अपनी भतीजी को इसीलिए मैंने कुछ भाषा विशेषज्ञों के लेख पढने का निर्णय लिया और कुछ लेख इकठ्ठा करने में लग गया.

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇-यह भी पढ़ें-👇👇👇

“स्पैनिश भाषा में “”सॉरी”” कैसे बोलते हैं” – “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” – सटीक जवाब

आस पास वर्किंग वीमेन हॉस्टल 2022 – 2023 – Working Women Hostel Scheme की सटीक जानकारी

किस उम्र में लड़कियों का तापमान बहुत अधिक होता है – किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है – सटीक जानकारी

 

चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – भाषा विशेषज्ञों के अनुसार

 

फिर आगे मैंने चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो इसके लिए भाषा विशेषज्ञों के लेख को पढना शुरू किया जिसमे इसके बारे में मुझे बिलकुल सटीक जानकारी मिली उसके बात मै एक सटीक निर्णय पर पहुच गया है.

 

उसमे ऐसा बताया गया था की, यदि आपको आमतौर पर किसी को “”Thank You”” बोलना है तो आपको चाइनीज़ भाषा में “謝謝你” इस शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा.

 

किन्तु “謝謝你” यह क्या लिखा है इसको हम ज्यादा विस्तृत वर्णन नहीं कर पाएंगे क्योकि दिखाई देने में यह भाषा हमारी भाषा से काफी अलग दिखाई देती है.

 

इसका मतलब Google बाबा का जवाब बिलकुल सटीक था लेकिन उसका विस्तृत वर्णन नहीं बताया गया था.

 

चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे कहेंगे – उच्चारण के मुताबिक जाने

 

आपने शायद “मदारिन चीनी भाषा” में “धन्यवाद” अर्थात “थैंक यू” सुना है. किन्तु आप जानते है की, चाइनीज़ भाषा में “Thank You” सही तरीके से कैसे कहा जाता है और क्या आप इसे कहने के अन्य तरीको के बारे में जानते है.

 

धन्यवाद के लिए चीनी शब्द “शिशि” है. इसका ध्वनिगत उच्चारण आपके लिए मुश्किल हो सकता है जो चीनी भाषा नहीं जानते है. दांत अपनी जीभ को निचे करते है और हवा को स्वाभाविक रूप से बहार आने देते है.

 

उदाहरन के लिए चीनी में धन्यवाद कहने के लिए और भी तरीके है पहला “शिशि” दूसरा ज्यादा आभार अर्थ “Many Thanks” के लिए “तोशी” का प्रयोग किया जाता है.

 

यदि आपको लगता है की “शिशि” आपका आभार प्रगट करने के लिए पर्याप्त नहीं है तो “ताशी नीला” कह सकते है, जिसका अर्थ होता है “Thank You So Much”

 

चाइनीज़ भाषा में “Thank You” का अनुवाद करो – हमारे ब्लॉग के विशेषज्ञों के अनुसार

 

अब हम अपने दुसरे सवाल पर आते है जो की, चाइनीज़ भाषा में “Thank You” का अनुवाद करो इस बारे में हमारे ब्लॉग विशेषज्ञों के अनुसार आपको बताया जा रहा है.

 

आपको यह तो ज्ञात होगा ही की, “”Thank You”” का मतलब Hindi में “”धन्यवाद”” होता है. चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद “謝謝你” होता हैं.

 

चाइनीज़-भाषा-में-धन्यवाद-कैसे-बोलते-हैं
चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं

 

चाइनीज़ भाषा में “धन्यवाद” का अनुवाद करो – YouTube के अनुसार

 

उसके बारे मैंने सोचा की, क्यों न YouTube पर जाकर भी इस सवाल के बारे में जानकारी को हासिल किया जाये. इसीलिए मैंने चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो इस बारे में सर्च किया तब मुझे इस बारे में ज्यादा विडियो देखने को नहीं मिले किन्तु Rosetta Stone इस YouTube Channel का विडियो देखने को मिला जिसमे “चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं” यह बताया गया है. निचे आप विडियो देख सकते है.

 

चाइनीज़ भाषा में क्या कहेंगे इस बारे में अन्य रौचक सवाल

 

उपरोक्त हमारे द्वारा चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो इस बारे में जाना गया है. ठीक उसी प्रकार से “चाइनीज़ भाषा” में कुछ और शब्दों को क्या कहेंगे इस बारे में जानेंगे.

 

सवाल क्र. 1. चाइनीज़ भाषा में “”Sorry”” कैसे बोलते हैं”?

 

उत्तर :- चाइनीज़ भाषा में Sorry बोलने के लिए “對不起” (देबुशी) इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ होता है किसी को “माफ़ करो” कहना.

 

सवाल क्र. 2. चाइनीज़ भाषा में “”हेलो”” कैसे बोलते हैं?

 

उत्तर :- चाइनीज़ भाषा में “हेलो” बोलने के लिए “你好” (ही हाओ)  बोलते हैं.

 

सवाल क्र. 3. चाइनीज़ भाषा में “”I love you”” कैसे बोलते हैं?

 

उत्तर :- मानिये आपको किसी चाइनीज़ लड़की से प्यार हो गया और चाइनीज़ भाषा में प्रेम का इजहार करना चाहते है तो आपको “我愛你” (वा आइ नि) इस शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा. जिसका अर्थ I love you (मैं आपसे प्यार करता हूँ) होता है.

 

सवाल क्र. 4. चाइनीज़ भाषा में “”गुडबॉय”” कैसे बोलते हैं?

 

उत्तर :- लेकिन उसके कुछ दिनों के बाद आपका चाइनीज़ लड़की के साथ ब्रेकअप जो जाये और उसको गुडबॉय बोलना चाहते है तो आपको “再見” शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा. जिसका अर्थ होता है “अलविदा” होता है.

 

सवाल क्र. 5. चाइनीज़ भाषा में “”पसंद करने या न करने”” कैसे बोलते हैं?

 

 उत्तर :- I like को चाइनीज़ भाषा मे “我喜歡” (वो शिहान) वंही I don’t like को “我不喜歡” (वो बू शिहान) बोलते है।

 

Conclusion (निष्कर्ष):-

 

आज के लेखे में हमारे द्वारा चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” का अनुवाद करो और चाइनीज़ भाषा में “थैंक यू” कैसे बोलते हैं इस बारे में विस्तृत विवरण बताया गया है. जिसमे आपको Google Translate और विभिन्न विशेषज्ञों के माध्यम से चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो इस बारे में काफी अच्छी जानकारी आपके साथ साझा की गयी है. आशा है की, आपको यह लेख पसंद आया होगा.

Leave a Comment