About Us

हमारे बारे में :-

Live Sarkari ये जो ब्लॉग हमारे द्वारा शुरू किया गया है. इस ब्लॉग के द्वारा हम कुछ दोस्त मिलकर अपने भारत देश के कुछ ऐसे मुद्दों को आपके सामने लाकर खड़ा करना चाहते है. जो की आपके जेहन में हर समय आते है. परन्तु आपको उनका जवाब कोई नहीं देता है. क्योकि उन छोटे छोटे मुद्दों को लेकर अभी तक कोई भी ब्लॉग इतना सक्रीय नहीं है. 
 
इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्धेश्य :- इसके पीछे का हमारा उददेश्य सभी को कुछ न कुछ जानकारी हमे द्वारा दी जाये और उनके जीवन में एक सही दिशा दी जाये यही हमारा उददेश्य है.
 
हमरी टीम :- हमारी टीम कुल २ लोगो की है जिसमे मेरी पत्नी मेरा साथ देती है वो एक गृहणी है. और उसका शिक्षण डी.एड. तक हुआ है. उसे शिक्षा के क्षेत्र में जाना था. परतु घर के जिम्मेदारी को देखते हुए वह यह नहीं कर पाई. परन्तु उसके किसी को भी कोई न कोई चीज सिखाने की लालसा को देखकर मैंने ये ब्लॉग शुरू करने का शोचा. उसके बाद हमारी दोनों की सहमती के बाद हमने ये “Live Sarkari” ब्लॉग शुरू किया.
 
आपको आगे अच्छी से अच्छी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. धन्यवाद….